टीपू सुल्तान जयंती विवादः काला झंडा लेकर भाजपा कार्यकर्ता कर रहे हैं विरोध
बेंगलुरु : आज कर्नाटक सरकार टीपू सुल्तान की जयंती मना रही है जिसके खिलाफ भाजपा कार्यकर्ता बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. बेंगलुरु के टाउनहॉल में राज्य सरकार ने टीपू जयंती का कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें सीएम सिद्धारमैया और सरकार के मंत्री भी शामिल हुए. कार्यक्रम स्थल के बाहर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता […]
बेंगलुरु : आज कर्नाटक सरकार टीपू सुल्तान की जयंती मना रही है जिसके खिलाफ भाजपा कार्यकर्ता बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. बेंगलुरु के टाउनहॉल में राज्य सरकार ने टीपू जयंती का कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें सीएम सिद्धारमैया और सरकार के मंत्री भी शामिल हुए.
कार्यक्रम स्थल के बाहर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता पहुंचे और सीएम को काला झंडा दिखाया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की.
भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस कार्यक्रम के विरोध में पैदल मार्च भी निकाला जिसमें कर्नाटक भाजपा के अध्यक्ष और राज्य के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा भी शामिल हुए.
टीपू जयंती को लेकर सरकार और विपक्षी भाजपा आमने-सामने हैं. मामले पर तनाव को देखते हुए शहर में बड़ी संख्या में सुरक्षा बल को तैनात किया गया है.