अमर सिंह का साथ छोड़ कांग्रेस में जायेंगी जयाप्रदा

नयी दिल्ली:सिने अभिनेत्री और यूपी के रामपुर से सांसद जयाप्रदा ज्यादा दिनों तक ‘रामपुर की कली’ नहीं रहने वाली है. जया कांग्रेस में शामिल हो सकती हैं. जया प्रदा मुरादाबाद से चुनाव लड़ सकती हैं. यह सीट टीम इंडिया के पूर्व क्रि केटर मो अजहरुद्दीन खाली कर सकते हैं. अजहर ने कांग्रेस से मुरादाबाद की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2014 9:48 AM

नयी दिल्ली:सिने अभिनेत्री और यूपी के रामपुर से सांसद जयाप्रदा ज्यादा दिनों तक ‘रामपुर की कली’ नहीं रहने वाली है. जया कांग्रेस में शामिल हो सकती हैं. जया प्रदा मुरादाबाद से चुनाव लड़ सकती हैं. यह सीट टीम इंडिया के पूर्व क्रि केटर मो अजहरुद्दीन खाली कर सकते हैं. अजहर ने कांग्रेस से मुरादाबाद की बजाय किसी अन्य सीट से चुनाव लड़ाने का अनुरोध किया है. मुलायम सिंह से विवाद के बाद जया प्रदा को राज्यसभा सांसद अमर सिंह के साथ समाजवादी पार्टी से निकाल दिया गया था. जया प्रदा ने सपा के टिकट पर दो बार रामपुर से लोकसभा चुनाव लड़ा और सांसद बनीं.

समाजवादी पार्टी से निकाले जाने के बाद से जया प्रदा दूसरा प्लेटफॉर्म तलाश रही थी. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस में शामिल होने के विकल्प तलाशने के लिए जयाप्रदा ने हाल ही में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की थी. कांग्रेस जयाप्रदा को रामपुर से चुनाव नहीं लड़ा सकती. क्योंकि इस सीट से पार्टी की वरिष्ठ नेता नूर बानो चुनाव लड़ती रही है. ऐसे में जया प्रदा को मुरादाबाद से चुनाव लड़ाने पर फैसला हो सकता है. जया प्रदा ने 2004 में रामपुर से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था और सांसद बनीं. 2009 में आजम खान ने जयाप्रदा को चुनौती दी थी. उस वक्त आजम खान ने सपा के खिलाफ बगावत कर दी थी.

Next Article

Exit mobile version