11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुल गए ATM, एक कार्ड से सिर्फ 2000 रुपये ही निकाल सकेंगे

नयी दिल्ली : आज से देश भर के एटीएम खुल गए हैं जिसके बाद बैंकों का बोझ कम होने की उम्मीद है. दो दिन से बंद पड़े एटीएम आज से एक बार फिर शुरू हो गए हैं जिसके बाद सुबह से ही लोग जरूरत के अनुसार पैसे निकाल रहे हैं. हालांकि कुछ जगहों पर कल […]

नयी दिल्ली : आज से देश भर के एटीएम खुल गए हैं जिसके बाद बैंकों का बोझ कम होने की उम्मीद है. दो दिन से बंद पड़े एटीएम आज से एक बार फिर शुरू हो गए हैं जिसके बाद सुबह से ही लोग जरूरत के अनुसार पैसे निकाल रहे हैं. हालांकि कुछ जगहों पर कल ही एटीएम से पैसे निकलना शुरू हो गए थे, लेकिन ज्यादातर एटीएम बंद पड़े हुए थे जिस कारण कल लोगों की सारी भीड़ बैंकों में पहुंच रही थी.

आपको बता दें कि 500 और 1000 के नोट बंद होने के बाद से आम लोगों के पास रोज के खर्चे के पैसों की भी कमी हो गई थी जिसके बाद वे परेशान थे और कल बैंकों और डाकघरों में घंटे खड़े थे ताकि वे कुछ नोट बदल सकें और अपनी रोजाना की जरूरत को पूरा कर सकें. उल्लेखनीय है कि आज से 18 नवंबर तक आप एक कार्ड से एक दिन में सिर्फ 2000 रुपये ही निकाल पाएंगे जबकि 19 नवंबर से 4000 रुपये और उसके कुछ दिनों बाद ये सीमा और बढ़ा दी जाएगी.

गौर हो कि 500 और 1000 रुपये के नोट पर बैन लगने के बाद अब कालेधन को सफेद करने का खेल भी शुरू हो गया है. बड़ी संख्या में नकदी रखनेवाले कुछ लोग रेलवे और एयर टिकट खरीद रहे हैं. ऐसी सूचना मिलने के बाद सरकार ने रेलवे और एयर टिकट के रिफंड की नयी व्यवस्था लागू की है. गुरुवार की शाम को एयरलाइन कंपनियों ने कहा कि 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों से खरीदे गये हवाई टिकट कैंसल कराने पर रकम वापस नहीं मिलेगी.

उधर, रेलवे ने 50,000 से ज्यादा के टिकट पर पैन कार्ड अनिवार्य कर दिया है. वहीं, टिकट वापसी का रिफंड अगर 10,000 रुपये या उससे अधिक का है, तो रेलवे इस धनराशि को ग्राहक के बैंक खाते में अंतरित करेगी तथा संबंधित व्यक्ति को टिकट निरस्त करने के लिए राशि को वापस प्राप्त करने के लिए खाते का ब्योरा देने की जरूरत होगी इधर, कुछ लोगों द्वारा सोने-चांदी के जेवर या हवाला कारोबार में नोट खपाने की सूचना पर आयकर विभाग चौकस हो गया है.

आयकर की टीम ने गुरुवार की शाम दिल्ली, मुंबई और अन्य स्थानों पर छापेमारी की. मालूम हो कि जिस दिन पुराने नोटों पर प्रतिबंध लगाये गये थे, उस दिन देश के कई शहरों में देर रात तक स्वर्णाभूषणों की दुकानें खुली रहीं और कहीं-कहीं 48 हजार रुपये प्रति तोला सोना बिका. केंद्र सरकार ने आठ नवंबर की रात 12 बजे से 500 व 1000 के नोटों को बंद करने के साथ घोषणा की थी कि अगले 72 घंटे तक पुराने नोटों से रेलवे व एयर टिकट खरीदे जा सकते हैं. इसके लिए 11 नवंबर की आधी रात तक का समय दिया गया था. सरकार से मिली छूट का फायदा उठाते हुए लोग रेलवे और हवाई यात्राओं की एडवांस टिकट बुकिंग में लाखों रुपये के 500 और 1000 के नोट खपाने लगे. इसका मकसद यह है कि इन टिकटों को बाद में कैंसल करा कुछ नाममात्र के नुकसान पर बाकी रकम मिल जायेगी और नोटों से भी छुटकारा मिल जायेगा. आम दिनों के मुकाबले कई गुना हुई बुकिंग की खबर आने के बाद रेलवे और अन्य सरकारी एजेंसियां सतर्क हो गयी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विजिलेंस ने इस बारे में सरकार को सतर्क कर दिया है.

स्पाइसजेट के प्रवक्ता अजय जसरा ने कहा कि मंगलवार की रात से एयरपोर्ट के काउंटर से टिकटों की सेल में 20 फीसदी का इजाफा हुआ है. यह टिकट तत्काल यात्रा के लिए ही बुक नहीं हुए हैं, बल्कि आने वाले दिनों के लिए भी बुकिंग करायी गयी है. स्पाइसजेट ही नहीं अन्य एयरलाइन कंपनियों को भी इस तरह की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. एयरलाइंस का मानना है कि लोग अभी जो टिकट बुक करा रहे हैं, उनमें से ज्यादातर उसे बाद में रद्द करा सकते हैं, ताकि उनका पैसा अकाउंट में रिफंड हो सके.

आज से एटीएम में 2000 के नोट मिलेंगे : गुरुवार को पटना, रांची, नयी दिल्ली से लेकर तमाम शहरों में बैंकों में लोगों की लंबी कतारें लग गयीं. चंडीगढ़ में तो मारपीट की नौबत आ गयी. बैंकों ने ग्राहकों के लिए उनके बैंक खाते से चेक अथवा निकासी पर्ची के जरिये एक दिन में अधिकतम 10,000 रुपये देने के लिए अलग काउंटर लगाये हैं. सप्ताह में अधिकतम 20,000 रुपये तक निकासी की जा सकती है. साथ ही इलेक्ट्रॉनिक हस्तांतरण की भुगतान प्रणाली तथा चेक क्लियरिंग परिचालन शनिवार और रविवार को खुला रहेगा. शुक्रवार से एटीएम में 500 व 2000 के नये नोट मिलने शुरू होंगे.

फिर आयेंगे 1,000 के नये नोट

सरकार कुछ महीने में अतिरिक्त सुरक्षा खूबियों के साथ 1,000 का नया नोट फिर बाजार में उतारेगी. इसके अलावा वह कम मूल्य के नोटों की नयी शृंखला भी जारी करेगी.

500 और 2,000 के नये नोट जारी

सरकार ने गुरुवार को 500 और 2000 रुपये के नये नोट अतिरिक्त सुरक्षा के साथ जारी कर दिये. दो हजार रुपये का नोट हल्के बैंगनी रंग का है. इसके पिछले हिस्से में मंगलयान और अगले भाग में गांधी जी की तसवीर है. वहीं, 500 रुपये के नोट का रंग स्लेटी है. इस पर लालकिले की तसवीर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें