पुणे : दो दिन पहले नोटबंदी की सरकार की घोषणा के बाद यहां कूड़ा उठानेवाली महिला को अपने काम के दौरान प्लास्टिक के बैग में एक हजार के 52 नोट मिले. महिला ने तत्काल अपने सुपरवाइजर को फोन किया. उसने पुलिस को सूचना दी. बुधवार सुबह शहर के लॉ कॉलेज रोड की गली में कूड़ा बीनने के समय यह बैग मिला.
इस संबंध में डेक्कन-जिमखाना पुलिस स्टेशन से जुड़े अधिकारी ने कहा,’नगर निगम में काम करनेवाली शांता अव्हाड़ जब सुबह लॉ कॉलेज रोड पर कूड़ा उठा रही थी, तो उसको प्लास्टिक बैग मिला. जब उसने खोलकर देखा, तो वह हैरान रह गयी. जब उसने पुराने एक हजार रुपये के नोट उसमें भरे देखे.’
अधिकारी ने बताया, उसके बाद उन लोगों ने पुलिस को सूचित किया. करेंसी सौंप दी. अब पुलिस जांच कर रही है कि आखिर किसने इन नोटों को यहां छोड़ा. साथ ही नोट के असली होने की जांच भी की जा रही है.