विश्व की सबसे मुक्त अर्थव्यवस्था बनना है भारत का उद्देश्य : नरेंद्र मोदी

तोक्यो : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जापानी निवेश आमंत्रित करते हुए कहा कि भारत को वित्तीय संसाधनों की काफीजरूरत है और उनकी सरकार देश को विश्व की ‘‘सबसे मुक्त’ अर्थव्यवस्था बनाने के लिए सुधारों को आगे बढा रही है. ‘इंडिया-जापान बिजनेस लीडर्स फोरम’ में कारोबारी नेताओं को संबोधित करते हुए मोदी ने जीएसटी मुद्दे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2016 12:20 PM

तोक्यो : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जापानी निवेश आमंत्रित करते हुए कहा कि भारत को वित्तीय संसाधनों की काफीजरूरत है और उनकी सरकार देश को विश्व की ‘‘सबसे मुक्त’ अर्थव्यवस्था बनाने के लिए सुधारों को आगे बढा रही है. ‘इंडिया-जापान बिजनेस लीडर्स फोरम’ में कारोबारी नेताओं को संबोधित करते हुए मोदी ने जीएसटी मुद्दे पर हुई प्रगति का जिक्र किया और भारत में कारोबार को आसान बनाने के लिए नीतियों एवं निवेश नियमों में किए गए अन्य सुधारों पर भी बात की.

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ‘मेक इन इंडिया’ को बढावा देने के लिए और स्थायी एवं पारदर्शी नियमन प्रणालियों के माध्यम से सकारात्मक माहौल बनाने के वास्ते सुधार नीतियों को आगे बढाने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा, ‘‘भारत आर्थिक सुधारों की एकनयी दिशा में बढ रहा है. मेरा संकल्प इसे विश्व की सबसे मुक्त अर्थव्यवस्था बनाने का है.’

मोदी ने कहा कि भारत की विकास जरूरतें काफी व्यापक हैं. उन्होंने कहा कि जापानी कंपनियों केलिए भारत में अप्रत्याशित निवेश अवसर मौजूद हैं. ‘‘हम अपनी विकासात्मक प्राथमिकताओं को त्वरित गति के साथ हासिल करना चाहता हैं, लेकिन यह सब पर्यावरण को ध्यान में रखतेहुए किया जायेगा.’ प्रधानमंत्री ने बैठक में उपस्थित व्यावसायियों से कहा, ‘‘साॅफ्टवेयर क्षेत्र में भारत के कौशल को जापान के हार्डवेयर क्षेत्र की मजबूती का साथ मिला है. मैं आपको भरोसा देना चाहता हूं कि हम आपको समान स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध करायेंगे.’

Next Article

Exit mobile version