ट्विटर पर एक दिन में सवा तीन लाख लोगों ने छोड़ा मोदी का साथ!

नयी दिल्ली : 500 और 1,000 के नोटों को बैन करने के ऐलान के बाद देश भर से मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है. कई लोग मोदी सरकार के इस फैसले को काले धन पर सर्जिकल स्ट्राइक के तौर पर देख रहे हैं तो वहीं कई लोग इसे परेशान करने वाला फैसला बता रहे हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2016 1:42 PM

नयी दिल्ली : 500 और 1,000 के नोटों को बैन करने के ऐलान के बाद देश भर से मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है. कई लोग मोदी सरकार के इस फैसले को काले धन पर सर्जिकल स्ट्राइक के तौर पर देख रहे हैं तो वहीं कई लोग इसे परेशान करने वाला फैसला बता रहे हैं.

मोदी सरकार के इस फैसले का असर बैंकों और एटीएम में देखने को तो मिल ही रहा है साथ ही ट्विटर पर भी इसका असर पड़ा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकार के इस फैसले के बाद ट्विटर पर पीएम मोदी को फॉलो करने वाले लोगों में कमी आई है.

माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर की थर्ड पार्टी डेटा अनालिटिक वेबसाइट ट्विटर काउंटर के डेटा के आंकड़ों के अनुसार 9 नवंबर को नरेंद्र मोदी के ट्विटर फौलोअर्स में से लगभग 3 लाख यूजर कम हो गए हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया अनालिटिक वेबसाइट ट्रकालिटिक्स के डेटा ने जानकारी दी है कि एक दिन में नरेंद्र मोदी के 3.18 लाख ट्विटर फौलोअर्स कम हो गए हैं.

उल्लेखनीय है कि इससे पहले तक नरेंद्र मोदी के ट्विटर फौलोअर्स में लगातार इजाफा हो रहा था, क्योंकि अनालिटिक वेबसाइट में लगातार बढ़ोतरी नजर आ रही थी. आपको बता दें कि 23.8 मिलियन फौलोअर्स के साथ पीएम मोदी भारत में ट्विटर पर सबसे ज्यादा फौलो किए जाने वाले शख्‍स हैं. पीएम मोदी के बाद बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन का नंबर है जिनके 23.3 मिलियन फौलोअर्स हैं.

जानकारों की माने तो फौलोअर्स कम होने की संभावित दो वजहें हो सकती हैं. पहली यह कि लोगों को नरेंद्र मोदी का यह फैसला पसंद न आया हो और उन्होंने पीएम मोदी को अनफौलो कर दिया जबकि दूसरी बात यह हो सकती है कि ट्विटर ने स्पैम अकाउंट्स को डिलीट किए हैं.

Next Article

Exit mobile version