नोट बदली के पहले मोदी ने दोस्तों से कराया बड़ा भ्रष्टाचार : केजरीवाल

नयी दिल्ली : 500 व 1000 रुपये के पुराने नोट को बैन किये जाने व नये नोटों को चलन में लाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले पर आज आम आदमी पार्टी के नेता व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने करारा हमला बोला. केजरीवाल ने कहा कि जब प्रधानमंत्री ने एलान किया, उसके पहले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2016 10:38 AM

नयी दिल्ली : 500 व 1000 रुपये के पुराने नोट को बैन किये जाने व नये नोटों को चलन में लाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले पर आज आम आदमी पार्टी के नेता व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने करारा हमला बोला. केजरीवाल ने कहा कि जब प्रधानमंत्री ने एलान किया, उसके पहले अपने सारे दोस्तों को सतर्क कर दिया, जिनके पास काला धन है, उन्होंने अपना माल ठिकाने लगा दिया.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दो दिन पहले भ्रष्टाचार कम करने के नाम पर असल में एक बहुत बड़े स्तर पर घोटाले को अंजाम दिया जा रहा है. केजरीवाल ने इस मौके पर मीडिया को एक वीडियो क्लिप भी दिखाया.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कल एक खबर आयी कि इस क्वार्टर में लाेगों ने बड़े स्तर पर हजारों-हजारों करोड़ रुपये जमा किया, इससे शक पैदा होता है. उन्होंने कहा कि जबकि इस क्वार्टर के पिछले वाले क्वार्टर में इतनी बड़ी मात्रा में बैंक में डिपॉजिट नहीं हो रहा था. अब अचानक इतनी बड़ी राशि जमा होने से शक पैदा होता है.

Next Article

Exit mobile version