लोकसभा में आज भी तेलंगाना मुद्दे की भेंट चढ़ा प्रश्नकाल

नयी दिल्ली : तेलंगाना और श्रीलंका में तमिलों की स्थिति जैसे मुद्दों पर सदस्यों के भारी शोर शराबे के कारण लोकसभा की कार्यवाही आज शुरु होने के कुछ ही देर बाद दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई. सुबह सदन की कार्यवाही शुरु होते ही सीमांध्र क्षेत्र के कांग्रेस, तेदेपा और वाईएसआर कांग्रेस के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2014 11:45 AM

नयी दिल्ली : तेलंगाना और श्रीलंका में तमिलों की स्थिति जैसे मुद्दों पर सदस्यों के भारी शोर शराबे के कारण लोकसभा की कार्यवाही आज शुरु होने के कुछ ही देर बाद दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई.

सुबह सदन की कार्यवाही शुरु होते ही सीमांध्र क्षेत्र के कांग्रेस, तेदेपा और वाईएसआर कांग्रेस के सदस्य एकीकृत आंध्रप्रदेश की मांग करते हुए अध्यक्ष के आसन के समीप आ गए. उनके हाथों में तख्तियां थीं जिन पर लिखा था, आंध्रप्रदेश को एकजुट रखें और हम एकीकृत आंध्रा चाहते हैं. सीमांध्र क्षेत्र के सदस्य जय सम्यक आंध्रा का नारा लगाते हुए लोकतंत्र को बचाने की मांग कर रहे थे.

द्रमुक सदस्य श्रीलंका में तमिलों की स्थिति का विषय उठाते हुए श्रीलंकाई तमिलों के संरक्षण के विषय को उठाते हुए आसन के समीप आ गए. अध्यक्ष ने सदस्यों से शांत रहने और प्रश्नकाल चलने देने की अपील की और एक प्रश्न को भी लिया. लेकिन सदस्यों का हंगामा जारी रहा. शोरशराबा थमता नहीं देख अध्यक्ष ने कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.

Next Article

Exit mobile version