केजरीवाल और सिसौदिया ने नमक और नोट से आ रही परेशानियों का जायजा लिया

नयी दिल्ली : नमक की कमी को लेकर फैलायी गयी अफवाह के मद्देजनर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज आजापुर मंडी का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कई व्यपारियों से बात की और मंडी में नमक व्यापार का जायजा लिया. दूसरी तरफ बड़े नोटों को अमान्य करार देने के केंद्र के कदम के मद्देनजर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2016 5:47 PM

नयी दिल्ली : नमक की कमी को लेकर फैलायी गयी अफवाह के मद्देजनर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज आजापुर मंडी का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कई व्यपारियों से बात की और मंडी में नमक व्यापार का जायजा लिया. दूसरी तरफ बड़े नोटों को अमान्य करार देने के केंद्र के कदम के मद्देनजर कारोबारियों की समस्या सुनने के लिए दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने आज चांदनी चौक का दौरा किया.कारोबोरियों ने उन्हें बताया कि नकदी की कमी से उनके कारोबार पर असर पड़ा है और यहां तक कि अपनी दैनिक जरुरतों के लिए भी उन्हें ‘‘गंभीर समस्या’ झेलनी पड़ रही है.

रेहडी पटरी लगाने वाले किशन कुमार ने उप मुख्यमंत्री को बताया, ‘‘ना तो हमारे पास और ना ग्राहकों के पास नकदी है. हमें आजीविका से जुडी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.’ कारोबारियों ने कहा कि उनका कारोबार ‘‘बुरी तरह प्रभावित’ हुआ है क्योंकि पिछले कुछ दिनों में कई ग्राहकों की संख्या घट गई है और कुछ ग्राहक अब तक अपने पुराने 500 रुपये और 1,000 रुपये के नोटों के साथ आ रहे हैं जिनका कोई इस्तेमाल नहीं हो रहा है.
अजय बाबू सक्सेना ने सिसौदिया को बताया, ‘‘कोई काम नहीं है. अधिकतर ग्राहकों के पास नए बैंक नोट नहीं हैं. वे अब भी पुराने नोटों के साथ आते हैं. अफवाहों से भी कारोबार पर असर पड़ा है.’ उप मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मोदीजी ने कहा कि इस कदम (बड़े नोटों को अमान्य करना) से काला धन खत्म हो जाएगा. क्या इन कारोबारियों के पास कोई काला धन है? उनके पास तो अपने बच्चों की स्कूल फी और अपने कर्मियों को तनख्वाह देने तक के पैसे नहीं हैं.’ उन्होंने बडे नोटों को अमान्य करने के फैसले की आलोचना करते हुए दावा किया कि इससे काले धन का खुलासा नहीं होगा बल्कि इससे छोटे कारोबारियों की आजीविका प्रभावित होगी.
सिसौदिया ने कहा, ‘‘अगर मोदीजी को लगता है कि इन लोगों के पास काला धन है तो यह गलत सोच से अधिक कुछ नहीं हो सकता।’ चांदनी चौक इलाके में गौरी शंकर मंदिर के आस पास दिन में अपनी दुकान लगाने की तैयारी कर रहे कई कारोबारियों से उन्होंने मुलाकात की. एक दुकान पर रुके सिसौदिया को उसके सेल्समैन ने बताया, ‘‘नकदी की कमी का हर किसी पर असर पडा है. बहरहाल, कोई भी काला धन उजागर करने के खिलाफ नहीं है. मोदी सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि बैंकों और एटीएम में पर्याप्त मात्रा में नए नोट हों, जहां लोग पैसों के लिए घंटों बिता रहे हैं.’ कारोबारियों ने दिल्ली सरकार के व्यापार विभाग द्वारा वैट छापेमारी की अफवाहों पर भी चिंता जताई.
एक कारोबारी ने उनसे पूछा था कि उसे कब दुकान खोलना चाहिए और कब नहीं खोलना चाहिए, इस पर सिसौदिया ने उन्हें आश्वस्त किया कि इस तरह की कोई छापेमारी नहीं की गई. कारोबारियों ने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री से सामान का ऑर्डर देने में आ रही समस्या के बारे में भी शिकायत की क्योंकि थोक कारोबारी और बडे कारोबारी 500 रुपये और 1,000 रुपये के नोट नहीं ले रहे हैं. सिसौदिया के चांदनी चौक के दौरे के दौरान उनके साथ चांदनी चौक से विधायक अलका लांबा और आप कारोबारी शाखा के सदस्य भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version