जयललिता के स्वास्थ्य में सुधार, लेकिन अस्‍पताल से अभी छुट्टी नहीं

चेन्नई : अपोलो अस्पताल के अध्यक्ष प्रताप सी रेड्डी ने कहा कि तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता का संक्रमण पूरी तरह से नियंत्रण में है लेकिन अस्पताल से उनकी छुट्टी उनमें सुधार पर निर्भर है. उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं (आपको) बता चुका हूं कि उनका संक्रमण पूरी तरह से नियंत्रण में है. लेकिन सबसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2016 9:57 PM

चेन्नई : अपोलो अस्पताल के अध्यक्ष प्रताप सी रेड्डी ने कहा कि तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता का संक्रमण पूरी तरह से नियंत्रण में है लेकिन अस्पताल से उनकी छुट्टी उनमें सुधार पर निर्भर है.

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं (आपको) बता चुका हूं कि उनका संक्रमण पूरी तरह से नियंत्रण में है. लेकिन सबसे ज्यादा जरुरी यह है कि वापस जाने के लिए वह पूरी तरह ठीक हो जाएं. यह हो रहा है. ” उन्होंने कहा कि अस्पताल से उनकी छुट्टी उनके ठीक होने पर निर्भर है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इसकी तारीख अभी तय नहीं की गयी है.
जनरल वार्ड में भेजे जाने के बारे में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘जनरल वार्ड नहीं.” साथ ही उन्होंने कहा कि यह बात अधिक महत्व रखती है कि जगह उनके लिए आरामदायक हो. क्या वह मौजूदा कमरे में रहेंगी या उन्हें दूसरे कमरे में भेजा जाएगा, इस बारे में विस्तार से जानकारी न देते हुए उन्होंने कहा कि ‘‘कमरे का बदलना केवल उनकी सुविधा के लिए है.”

Next Article

Exit mobile version