सर्वेक्षण से हुआ खुलासा इस वेलेंटाइन बिकेंगे 18,000 करोड़ के उपहार

नयी दिल्ली: औद्योगिक मांग में छाई सुस्ती को भुलाकर कंपनियां फिलहाल वेलेंटाइन.डे के लिये तैयारियों में जुट गईं हैं. वेलेंटाइन डे से जुड़े सप्ताह के दौरान फूलों, चॉकलेट, खिलौने और गेजेट्स सहित विभिन्न उपहारों का बिक्री कारोबार करीब 18,000 करोड़ रपये तक पहुंच जाने का अनुमान है. वाणिज्य एवं उद्योग मंडल एसोचैम के एक सर्वेक्षण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2014 8:52 PM

नयी दिल्ली: औद्योगिक मांग में छाई सुस्ती को भुलाकर कंपनियां फिलहाल वेलेंटाइन.डे के लिये तैयारियों में जुट गईं हैं. वेलेंटाइन डे से जुड़े सप्ताह के दौरान फूलों, चॉकलेट, खिलौने और गेजेट्स सहित विभिन्न उपहारों का बिक्री कारोबार करीब 18,000 करोड़ रपये तक पहुंच जाने का अनुमान है.

वाणिज्य एवं उद्योग मंडल एसोचैम के एक सर्वेक्षण में यह आंकड़ा सामने आया है. इसमें कहा गया है ‘‘कारोबार का आकार इससे भी बड़ा हो सकता है क्योंकि वेलेंटाइन.डे कोई एक दिन का उत्सव नहीं हैं बल्कि यह पूरे सप्ताह मनाये जाने वाला उत्सव है. इस दौरान उपहारों और तोहफों की कुल बिक्री पिछले साल के मुकाबले 25 प्रतिशत अधिक होने का अनुमान है. वर्ष 2013 में इस दौरान 15,000 करोड़ रपये का कारोबार हुआ.’’ वेलेंटाइन डे पूरी दुनिया में पूरे जोश के साथ मनाया जाता है और भारत में भी इसका प्रसार तेजी से हो रहा है. इस दिन एक दूसरे को चाहने वाले मनपसंद तोहफे देकर अपनी भावनाओं का इजहार करते हैं.

उद्योग मंडल एसोचैम के सर्वेक्षण में 500 कंपनियों से जानकारी ली गई है जिनमें ऑनलाइन शापिंग कंपनियां भी शामिल हैं. इसमें पाया गया कि कई कंपनियां आकर्षक पेशकश के साथ तैयारियों में जुटी हैं. उनकी ये तैयारियां युवा जनसंख्या को लक्ष्य बनाकर की जा रही हैं. इनमें सूचना प्रौद्योगिकी, इससे जुड़ी सेवाओं और बड़े होटलों, रेस्त्रओं और कालेज छात्र.छात्रओं को ध्यान में रखकर योजनायें बनाई जा रही हैं.सर्वेक्षण में कहा गया है कि इस दौरान स्पॉ और ब्यूटी पार्लर के काम में भी तेजी आने की संभावना जताई गई है. इसमें कहा गया है कि करीब 65 प्रतिशत पुरष अपने चहेतों के लिये उपहार की खरीदारी करेंगे जबकि 35 प्रतिशत महिलायें अपने जोड़ीदार के लिये मनपसंद उपहार खरीदेंगी.

Next Article

Exit mobile version