लोगों की दुआओं से मिली नयी जिंदगी, जल्द ही काम पर लौटूंगी : जयललिता
चेन्नई :लंबे समय से बिमार चल रही तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने आज एक बयान जारी कर अपने समर्थकों को बड़ी राहत दी है. जयललिता ने अपने बयान में कहा कि आप लोगों की दुआओं से आज मुझे नयी जिंदगी मिली है और जल्द ही काम पर लौटूंगी. मैंने सुना कि कई लोगों ने मेरे […]
चेन्नई :लंबे समय से बिमार चल रही तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने आज एक बयान जारी कर अपने समर्थकों को बड़ी राहत दी है. जयललिता ने अपने बयान में कहा कि आप लोगों की दुआओं से आज मुझे नयी जिंदगी मिली है और जल्द ही काम पर लौटूंगी.
मैंने सुना कि कई लोगों ने मेरे लिए आत्महत्या कर ली. मैं चाहती हूं कि हर कोई लोगों के लिए काम करे, किसी को खोना नहीं चाहती. उन्होंने लोगों से 19 नवम्बर के चुनाव में अन्नाद्रमुक को वोट करने की अपील किया है. मैं वहां नहीं हूं, लेकिन मेरा दिल वहीं है.
गौरतलब हो कि 12 नवंबर को अपोलो अस्पताल के अध्यक्ष प्रताप सी रेड्डी ने बताया कि मुख्यमंत्री जयललिता का संक्रमण पूरी तरह से नियंत्रण में है लेकिन अस्पताल से उनकी छुट्टी उनमें सुधार पर निर्भर है.
उन्होंने कहा था, उनका संक्रमण पूरी तरह से नियंत्रण में है. लेकिन सबसे ज्यादा जरुरी यह है कि वापस जाने के लिए वह पूरी तरह ठीक हो जाएं. यह हो रहा है. ‘ उन्होंने कहा कि अस्पताल से उनकी छुट्टी उनके ठीक होने पर निर्भर है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इसकी तारीख अभी तय नहीं की गयी है.