14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल ने की दिल्ली के कांग्रेस नेताओं से मुलाकात

नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज दिल्ली में कांग्रेस नेताओं से आगामी विधानसभा चुनाव में लगातार चौथी बार पार्टी की विजय को सुनिश्चित करने के लिए मिलजुल कर काम करने को कहा और साथ ही यह स्पष्ट संदेश दिया कि अनुशासनहीनता को कतई बर्दास्त नहीं किया जायेगा. राहुल ने यहां दिल्ली प्रदेश […]

नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज दिल्ली में कांग्रेस नेताओं से आगामी विधानसभा चुनाव में लगातार चौथी बार पार्टी की विजय को सुनिश्चित करने के लिए मिलजुल कर काम करने को कहा और साथ ही यह स्पष्ट संदेश दिया कि अनुशासनहीनता को कतई बर्दास्त नहीं किया जायेगा.

राहुल ने यहां दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी (डीपीसीसी) के कार्यालय में करीब पांच घंटे तक अलग अलग समूहों में कांग्रेस कार्यकताओं से बातचीत की. उन्होंने पार्टी के सांसदों, विधायकों तथा अन्य वरिष्ठ नेताओं से विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरु करने को कहा और साथ ही पार्टी और सरकार के बीच बेहतर समन्वय की आवश्यकता पर जोर दिया. दिल्ली में इस साल नवम्बर दिसम्बर में विधानसभा चुनाव होने हैं.

विधयकों के मुताबिक राहुल गांधी ने नेताओं से कहा, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष नरम दिल हैं लेकिन मैं नरम नहीं हूं. मैं अनुशासनहीनता बर्दास्त नहीं करुंगा. हमें मिलजुल कर काम करना है.’’ नई दिल्ली से पार्टी सांसद और केंद्रीय मंत्री अजय माकन ने कहा, ‘‘राहुल गांधी ने हम सब से मिलजुल कर काम करने और विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाने को कहा है.’’ कपिल सिब्बल ने बताया कि राहुल गांधी ने पार्टी कार्यकताओं से पार्टी को जमीनी स्तर पर और मजबूत बनाने का आह्वान किया. बैठक में मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और उनके मंत्रिमंडल के तमाम सहयोगियों ने भी हिस्सा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें