सीसीईए ने झारखंड और राजस्थान की रेललाइनों को दी मंजूरी

नयी दिल्ली: मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (सीसीईए) ने आज झारखंड में पीरपैंती और जसीडीह के बीच तथा राजस्थान में टोंक के रास्ते अजमेर और सवाईमाधोपुर के बीच दो बड़ी रेल लाइनों के निर्माण को मंजूरी दे दी. झारखंड के मोहनपुर में पीरपैंती और जसीडीह के बीच इस रेललाइन का निर्माण पर 915.96 करोड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2014 12:38 AM

नयी दिल्ली: मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (सीसीईए) ने आज झारखंड में पीरपैंती और जसीडीह के बीच तथा राजस्थान में टोंक के रास्ते अजमेर और सवाईमाधोपुर के बीच दो बड़ी रेल लाइनों के निर्माण को मंजूरी दे दी.

झारखंड के मोहनपुर में पीरपैंती और जसीडीह के बीच इस रेललाइन का निर्माण पर 915.96 करोड़ रुपए की लागत से किया जाएगा. इसके लिए 50 फीसदी धन बजटीय सहायता से दिया जाएगा जबकि शेष झारखंड सरकार जुटाएगीरुपये तेरहवीं योजना अवधि में इसका निर्माण पांच साल में पूरा किया जाएगा.

उधर, राजस्थान में अजमेर और सवाईमाधोपुर के बीच लगभग 873.71 करोड़ रुपए के खर्च से 165 किलोमीटर रेल लाइन बनायी जाएगीरुपये इस परियोजना पर आठ साल लगेंगे.

Next Article

Exit mobile version