राजद के साथ गठबंधन के सवाल पर कांग्रेस मौन

नयी दिल्ली: संप्रग के कल आयोजित रात्रिभोज में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद भले ही विशिष्ट आमंत्रित व्यक्तियों में शामिल रहे हों लेकिन अगले लोकसभा चुनावों में उनकी पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर कांग्रेस कोई वायदा करती दिखाई नहीं दे रही. कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने नाम नहीं जाहिर होने की शर्त पर कहा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:40 PM

नयी दिल्ली: संप्रग के कल आयोजित रात्रिभोज में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद भले ही विशिष्ट आमंत्रित व्यक्तियों में शामिल रहे हों लेकिन अगले लोकसभा चुनावों में उनकी पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर कांग्रेस कोई वायदा करती दिखाई नहीं दे रही.

कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने नाम नहीं जाहिर होने की शर्त पर कहा, ‘‘जोड़ी मिलाते समय दुल्हन या दूल्हे के लिए लोग कई योग्य लड़के या लड़कियों को देखते हैं. लेकिन शादी का फैसला होने से पहले कुछ भी तय नहीं होता. ऐसा ही गठबंधन के मामले में है.’’ सत्तारुढ़ पार्टी के यह नेता एक तरह से यह इशारा करते भी दिखे कि चुनाव अभी दूर हैं.

लालू प्रसाद यूं तो संप्रग-2 में शामिल नहीं हैं लेकिन जब प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सरकार के चार साल पूरे होने के मौके पर ‘जनता के लिए रिपोर्ट’ पेश की तो वह और लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान मंच पर थे. संप्रग-1 में शामिल रहे राजद और लोजपा संप्रग-2 को बाहर से समर्थन दे रहे हैं.

पिछले कुछ महीनों में ये अटकलें भी रहीं कि बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू नेता नीतीश कुमार राजग को छोड़कर कांग्रेस से हाथ मिलाना चाहते हैं. अगले लोकसभा चुनाव से पहले खुद को बिहार में तटस्थ दर्शाते हुए कांग्रेस ने भी हाल ही में जदयू और राजद दोनों से ही दूरी के संकेत दिये थे.

जब लालू से कल रात पूछा गया कि क्या कांग्रेस उनके दल को संप्रग में शामिल करेगी तो उनका जवाब था, ‘‘ऐसा हो या नहीं लेकिन हम उन्हें समर्थन देंगे.’’ राजद अध्यक्ष को कांग्रेस और नीतीश के बीच गठजोड़ की अटकलों को लेकर भी चिंता हो सकती है.

Next Article

Exit mobile version