नोटबंदी पर विनय सहस्त्रबुद्धे का विवादित बयान, लोग राशन के लिए भी मर सकते हैं…

भोपाल : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व मध्यप्रदेश के पार्टी प्रभारी डॉ विनय सहस्त्रबुद्धे ने आज भोपाल में मीडिया से बात करते हुए विवादित बयान दे दिया. जब उनसे नोट पाने के लिए लाइन में लगे व्यक्ति की मौत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि लोग तो राशन के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2016 5:47 PM

भोपाल : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व मध्यप्रदेश के पार्टी प्रभारी डॉ विनय सहस्त्रबुद्धे ने आज भोपाल में मीडिया से बात करते हुए विवादित बयान दे दिया. जब उनसे नोट पाने के लिए लाइन में लगे व्यक्ति की मौत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि लोग तो राशन के लिए भी लाइन में लगने पर मर सकते हैं. हालांकि विनय सहस्त्रबुद्धे ने अगले ही क्षण खुद को सुधारा और कहा कि आगे से ऐसा न हो इसके लिए पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है.

विनय सहस्त्रबुद्धे भाजपा नेता व मंत्री नरोत्तम मंत्री के घर पर पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जनता सत्याग्रही के रूप में थोड़ा कष्ट सहे. उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे जनता की मदद करें. उन्होंने कहा कि लोग बहुत हड़बड़ी में हैं. लोग आराम से अपना काम करवायें.

मालूम हो किबीतेदिनों मध्यप्रदेश के सागर में 69 साल के रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी विनय पांडेय पैसे के लिए लाइन में खड़े थे, उसी दौरान वे गिर पड़े थे. बाद में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गयी. अब तक देश के अलग-अलग हिस्सों से आयी खबर के अनुसार, तीन लोगों की मौत नोट पाने के लिए लाइन में लगने से उत्पन्न परिस्थितियों में हुई.

आठ नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में 500 व एक हजार रुपये के पुराने नोटों को प्रतिबंधित किये जाने के बाद देश के विभिन्न हिस्सों में लोग नकदी के संकट से जूझ रहे हैं. हालांकि सरकार द्वारा नकदी की आपूर्ति के लिए हर संभव व्यवस्था की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version