नोटबंदी के खिलाफ तेलंगाना में विरोध प्रदर्शन
हैदराबाद: केंद्र सरकार द्वारा बगैर उपयुक्त योजना के कुछ नोटों को चलन से बाहर करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने आज तेलंगाना में विरोध प्रदर्शन आयोजित किया. इस प्रमुख विपक्षी दल ने केंद्र की राजग सरकार द्वारा देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहर के योगदान को कम आंके जाने के कथित प्रयासों के […]
हैदराबाद: केंद्र सरकार द्वारा बगैर उपयुक्त योजना के कुछ नोटों को चलन से बाहर करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने आज तेलंगाना में विरोध प्रदर्शन आयोजित किया. इस प्रमुख विपक्षी दल ने केंद्र की राजग सरकार द्वारा देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहर के योगदान को कम आंके जाने के कथित प्रयासों के खिलाफ भी अपना विरोध प्रदर्शन किया.
प्रदेश पार्टी इकाई के अध्यक्ष एन उत्तम कुमार रेड्डी की अगुवाई में कांग्रेस नेताओं ने एबिड्स के व्यस्त इलाके में विरोध प्रदर्शन किया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला भी फूंका. पार्टी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आज तेलंगाना के विभिन्न जिलों में इसी तरह का विरोध प्रदर्शन किया.