श्रीनगर : केंद्र सरकार की ओर से 500 और 1000 के नोट पर बैन लगाये जाने के बाद से जहां एक ओर लोग अपने पूराने नोट बैंकों में जमा करने और नोट बदलने के लिए परेशान हो रहे हैं, वहीं दूसरी ओर इस फैसले से कश्मीर घाटी में हिंसा में अचानक कमी की भी खबर सामने आ रही है.
गृहमंत्रालय के सूत्रों के हवाले से खबर है कि 500 और 1000 के नोट बंद होने से कश्मीर घाटी में हिंसा की घटना में अचानक कमी आयी है. मीडिया में ऐसी खबर कई बार आयी है कि अलगाववादी सुरक्षा बलों पर पत्थर फेंकने के लिए स्थानिय लोगों को पैसे देते थे. नोटबंदी के बाद इसमें कमी आयी है. भाजपा के कश्मीर इकाई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से किये गये नोटबंदी के फैसले को सही करार दिया और वित्तिय सर्जिकल स्ट्राइक बताया.
कश्मीर में भाजपा प्रवक्ता सुनील सेठी ने कहा, सरकार के फैसले ने अलगाववादियों और आतंकवादियों के ताबूत में कील ठोक दिया है. उन्होंने कहा, बड़े नोट के बंद हो जाने से सीमा पार से जाली नोटों के अवैध कारोबार पर रोक लगा है.