सात सैनिकों की मौत से बिफरा पाकिस्तान, आज अखनूर सेक्टर में की फायरिंग
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से आज तड़के फायरिंग की खबर है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अखनूर सेक्टर के पल्लनवाला सेक्टर में पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया जिसका बीएसएफ ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. फिलहाल इस फायरिंग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आपको बता दें […]
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से आज तड़के फायरिंग की खबर है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अखनूर सेक्टर के पल्लनवाला सेक्टर में पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया जिसका बीएसएफ ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. फिलहाल इस फायरिंग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
आपको बता दें कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद बार-बार सीजफायर का उल्लंघन कर रही पाकिस्तान की सेना को भारत ने करारा जवाब दिया है. जवाबी कार्रवाई में उसके सात सैनिक मारे गये हैं. इसके बाद पाक सेना बिफरी हालत में है और उसने सोमवार को भी एलओसी के कई सेक्टरों में भीषण गोलाबारी की. वह मोर्टार के साथ ही तोपखानों का इस्तेमाल भी कर रही है. पुंछ, अखनूर, पल्लांवाला, सुंदरबनी इत्यादि सेक्टरों में उसने मोर्चे खोले, लेकिन भारतीय सेना द्वारा इसका जवाब दिया गया.
पाकिस्तान ने खुद दावा किया है कि भारत की तरफ से की गयी फायरिंग में उसके सात जवान मारे गये हैं. सोमवार को पुंछ सेक्टर में एलओसी पर दोनों तरफ से फायरिंग हुई और इस क्रॉस बार्डर फायरिंग में पाकिस्तान के सात जवान मारे गये. इसे लेकर पाकिस्तान के विदेश सचिव एजाज चौधरी ने सोमवार को भारतीय उच्चायुक्त गौतम बंबावाले को तलब किया और चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि भारत का ‘आक्रामक’ रवैया ‘रणनीतिक स्थिति को बिगाड़ देगा.’
#FLASH: Ceasefire violation by Pakistan in Pallanwala sector of Akhnoor (J&K). More details awaited.
— ANI (@ANI) November 15, 2016
सेना सूत्रों के अनुसार, रविवार रात नोशहरा सेक्टर और सुदंरबनी सेक्टर में पाक सेना की स्पेशल टीम (बैट टीम), जिसमें 21 रावलपिंडी एसएसजी के चार शार्प शूटर, नॉर्दन लाइट इंफेंट्री के 14 जवानों की टीम ने तीन अलग-अलग इलाकों में हमला करने की कोशिश की थी. करीब 16 से 18 जवान शामिल थे. इनकी कमांड नॉर्दन लाइट इंफेंट्री का मेजर कर रहा था. इनका मकसद भारतीय सेना की पोस्टों पर अचानक हमला कर बड़ा नुकसान पहुंचाने की थी, लेकिन सतर्क जवानों ने पाकिस्तानी टीम का मुहंतोड़ जबाव दिया, जिसमें मेजर समेत पाकिस्तान के सात जवान मारे गये. इनमें 21 रावलपिंडी स्पेशल स्ट्राइकर ग्रुप के तीन शार्प शूटर भी शामिल बताये जा रहे हैं.
इसके बाद पाकिस्तानी रेंजर्स ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भारतीय चौकियों पर और अन्य सेक्टरों को निशाना बना कर फायरिंग की और मोर्टार के गोले दागे. इसमें पल्लनवाला सेक्टर के खोउर निवासी 67 वर्षीय मंगत राम घायल हो गये.
भारत को देंगे माकूल जवाब : शरीफ
पाकिस्तान के विदेश सचिव एजाज चौधरी ने भारतीय उच्चायुक्त से भारत सरकार को यह संदेश पहुंचाने को कहा कि उसे बिना उकसावे के गोलीबारी रोकनी चाहिए और संघर्ष-विराम का पालन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान संयम की नीति अपना रहा है, जिसे कमजोरी का संकेत नहीं माना जाना चाहिए. इससे पहले, प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा कि उनका देश किसी भी हमले से अपने क्षेत्र को बचाने में पूरी तरह सक्षम है. वहीं, पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल राहील शरीफ ने सैनिकों को भारत की गोलीबारी का ‘माकूल’ जवाब देने का आदेश दिया है.