500 के नौ पुराने नोट लेकर बैंक पहुंची पीएम मोदी की मां हीरा बा
गांधीनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोट बंदी का समर्थन उनकी मां हीरा बा ने भी किया है. आज उस वक्त लोगों का ध्यान उनकी ओर खिंच गया जब वे नोट बदलवाने बैंक पहुंची. एक आम आदमी की तरह हीरा बा गांधीनगर के रायसेन इलाके में स्थित ओरिएंटल बैंक पहुंची. उनके साथ पीएम मोदी के छोटे […]
गांधीनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोट बंदी का समर्थन उनकी मां हीरा बा ने भी किया है. आज उस वक्त लोगों का ध्यान उनकी ओर खिंच गया जब वे नोट बदलवाने बैंक पहुंची. एक आम आदमी की तरह हीरा बा गांधीनगर के रायसेन इलाके में स्थित ओरिएंटल बैंक पहुंची. उनके साथ पीएम मोदी के छोटे भाई पंकज भी थे.
बताया जा रहा है कि इस बैंक में हीरा बा का कोई अकाउंट नहीं है. बैंक पहुंचकर हीरा बा ने पहले फार्म भरा फिर उसपर अंगुठा लगाया. हीरा बा 500 के नौ नोट लेकर बैंक पहुंचीं थीं. बैंक के कर्मचारी ने उनके हाथ से पैसे लिए और हीरा बा को 10-10 की दो गड्डियां दी, दो हजार का एक नया नोटऔर 500 का एक नया नोट दिया.
हीरा बा काफी उम्र दराज हैं. इसलिए लोगों ने मदद करके हीरा बा को बैंक के काउंटर तक पहुंचाया.
आपको बता दें कि 8 नवंबर को पीएम मोदी ने 500 और 1000 के नोट को बंद करने का निर्णय लिया था जिसके बाद से पूरे देश में खलबली मची हुई है. इसी बीच गोवा और गाजीपुर (यूपी) में सभा के दौरान पीएम मोदी ने जनता से केवल 50 दिन का वक्त मांगा है.
Gujarat: PM Narendra Modi's mother Heeraben Modi exchanges currency of Rs 4500 at a bank in Gandhinagar #DeMonetisation pic.twitter.com/WXDjrd1TBW
— ANI (@ANI) November 15, 2016
PM Narendra Modi's mother Heeraben Modi reaches a bank in Gandhinagar (Gujarat) to exchange currency #DeMonetisation pic.twitter.com/griZpGTpTD
— ANI (@ANI) November 15, 2016