14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब पुराने नोट की बदली पर उंगली पर लगेगी चुनाव वाली स्याही : शक्तिकांत

नयी दिल्ली :500व 1000 के पुराने नोट की बंदी और नोटबदली अभियान के बीच मंगलवार को भी सरकार ने इससे उत्पन्न परेशानियों से आम आदमी को राहत देने के लिए कुछ प्रमुख घोषणाएं की. वित्त मंत्रालय व प्रधानमंत्री कार्यालय केवरिष्ठ अधिकारियों की हुई उच्च स्तरीय बैठक के बाद आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने […]

नयी दिल्ली :500व 1000 के पुराने नोट की बंदी और नोटबदली अभियान के बीच मंगलवार को भी सरकार ने इससे उत्पन्न परेशानियों से आम आदमी को राहत देने के लिए कुछ प्रमुख घोषणाएं की. वित्त मंत्रालय व प्रधानमंत्री कार्यालय केवरिष्ठ अधिकारियों की हुई उच्च स्तरीय बैठक के बाद आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने एक प्रेस कान्फ्रेंस कर कहा कि यह देखने में आया है कि एक ही लोग बार-बार अलग-अलग बैंक शाखाओं में जाकर नोट बदल रहे हैं और इस तरह काले धन को भी सफेद बनाया जा रहा है, अत: इस स्थिति को रोकने के लिए एक बार नोट बदलवाने परनकदी निकासी करने वाले लोगों की उंगली पर ना मिटने वाली स्याही बैंक वाले लगायेंगे. दास ने कहा कि डाकघरों एवं जिला सहकारी बैंकों में नकदी उपलब्धता बढायी गयी है.उन्होंने कहा कि कालेधन वाले कमीशन देकर भी लोगों से यह काम करवा रहे हैं.

दास ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल रात दो दिनों में दूसरी बार मुद्रा आपूर्ति की समीक्षा की.उन्होंने कहा कि बैंकों में लंबी कतारों के लिए बार-बार नोट बदलने आ रहे लोग जिम्मेदारहैं. शक्तिकांत दास ने कहा कि धार्मिक स्थलों को कम मूल्य की मुद्रा में मिल रहे दान को तत्काल बैंकों में जमा कराने की अपील की गयी है ताकि मुद्रा आपूर्ति को बढाया जा सके.

आर्थिक मामलों के सचिव ने कहा कि हमने बैंक ब्रांच में लंबी कतार का विश्लेषण किया, जिसमें यह पाया कि बार-बार एक ही लोग नोट बदलने आ रहे हैं. ऐसे लोग एक ब्रांच से दूसरे ब्रांच जा रहे हैं. इससे अन्य लोगों के लिए पैसे बदलने का अवसर कम हो जाता है. उन्होंने कहा कि बुजुर्गों व दिव्यांग जनों के लिए विशेष लाइन का हमने एलान किया है.

शक्तिकांत दास ने कहा कि जनधन एकाउंट का भी उपयोग कालेधन को जमा करने में किया जा रहा है, इस पर सरकार की पैनी नजर है. उन्होंने जनधन खाताधारकों से अपील की कि वे अपने खाते में दूसरों के पैसे जमा नहीं करें. दास ने कहा कि जनधन खाते में 50 हजार रुपये तक जमा हो सकते हैं.सरकार जन-धन खातोंमेंवैध जमा करने वालों को कोई असुविधा नहीं होगी.

उन्होंने कहा कि बैकिंग कॉरसपोंडेंट पैसे बांट रहे हैं. उन्होंने संवाददाताओं के सवालों पर कहा कि अगर आपके पास उनके ठीक से काम नहीं करने की सूचना है तो हमें बतायें, हम उन पर कार्रवाई करेंगे.

शक्तिकांत दास ने कहा कि हमारी नजर मंदिर व ट्रस्ट में जमा कराये जाने वाले पैसों पर भी है. उन्होंने कहा कि माइक्रो एटीएम लगाये जा रहे हैं, जिसमें डेविट कार्ड व क्रेडिट कार्ड यूज किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया गया है जो करेंसी बदलवाने पर भी नजर रखे हुए है.

आर्थिक मामलों के सचिव ने लोगों को आश्वस्त किया कि देश में किसी भी अावश्यक कमोडिटी की कोई कमी नहीं है और इसकी सुचारु आपूर्ति करवायी जा रही है. सरकार इसको नजदीक सेे मॉनिटर कर रही है. उन्होंने कहा कि कैबिनेट सेक्रेटरी के नेतृत्व में एक समूह पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए है.

शक्तिकांत दास ने कहा कि किसी तरह अफवाहों पर ध्यान न दें. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर हड़ताल की भी अफवाह फैलायी जा रही है. इसके लिए पुराने फोटो यूज किये जा रहे हैं.इस पर लोगों को सचेत रहना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें