मोदी का सूट खरीदने वाले हीरा कारोबारी ने जमा कराये 6 हजार करोड़ के पुराने नोट !

नयी दिल्‍ली : 500 और 1000 के नोट पर बैन की खबर के बाद अफवाहों का बाजार गर्म है. जहां एक ओर लोग अपने पुराने नोट बैंकों में जमा कराने के लिए और नोट बदलने के लिए परेशान हो रहे हैं वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया में तेजी से अफवाह भी फैल रहे हैं. कुछ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2016 4:44 PM

नयी दिल्‍ली : 500 और 1000 के नोट पर बैन की खबर के बाद अफवाहों का बाजार गर्म है. जहां एक ओर लोग अपने पुराने नोट बैंकों में जमा कराने के लिए और नोट बदलने के लिए परेशान हो रहे हैं वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया में तेजी से अफवाह भी फैल रहे हैं.

कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सूट खरीदने वाले हीरा व्‍यापारी को लेकर भी सोशल मीडिया में तेजी से एक खबर फैल रही है. खबर है कि मोदी का सूट खरीदने वाले कारोबारी ने नोटबंदी के बाद बैंकों में 6 हजार करोड़ रुपये जमा कराये हैं. खबर सामने आने के बाद हीरा व्‍यापारी लालजी पटेल ने इस खबर को अफवाह करार दिया और खबर को खारिज कर दिया.
सोशल मीडिया में यह भी दावा किया जा रहा है कि लालजी पटेल ने सरकार को बतौर टेक्‍स 5,400 करोड़ रुपये अलग से देंगे. इस खबर को आयकर विभाग ने भी महज अफवाह करार दिया. गौरतलब हो कि अपने सामाजिक कार्यों के लिए लालजी पटेल पहले ही काफी सुर्खियों में रहे हैं और देश के सबसे अमिर हीरा व्‍यापारी के रूप में जाने जाते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सूट खरीदने के बाद वो फिर से खबरों में आये थे.

Next Article

Exit mobile version