12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित, गुरुवार को फिर होगी नोटबंदी पर चर्चा

नयी दिल्ली : राज्यसभा की कार्यवाही आज शाम 6.10 बजे गुरुवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी. संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन ऊपरी सदन में नोटबंदी के मुद्दे पर चर्चा आरंभ हुई, जो दिन भर चली. राज्यसभा के उपसभापति पीजी कुरियन ने शाम में सदन को सूचित किया कि […]

नयी दिल्ली : राज्यसभा की कार्यवाही आज शाम 6.10 बजे गुरुवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी. संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन ऊपरी सदन में नोटबंदी के मुद्दे पर चर्चा आरंभ हुई, जो दिन भर चली. राज्यसभा के उपसभापति पीजी कुरियन ने शाम में सदन को सूचित किया कि इस मुद्दे पर कल दोपहर दो बजे से पुन: चर्चा शुरू होगी. उन्होंने इस पर कार्य मंत्रणा समिति में चर्चा होने की भी बात कही. नोटबंदी पर चर्चा अगले दिन तक टल जाने से यह स्पष्ट हो गया कि इस मुद्दे पर अब सरकार का जवाब कल या परसों जब भी चर्चा का अंत होगा तभी आयेगा. उधर, आज ऊपरी सदन में विपक्षी दलों ने नोटबंदी के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी. मुख्य विपक्ष कांग्रेस ने मोदी सरकार को नादिरशाही व हिटलरशाही की सरकार करार दिया, वहीं बसपा ने सरकार पर अधूरी तैयारी व पूंजीपतियों का कालाधन छिपाने में मदद करने का आरोप लगाया.

6.11 PM :राज्यसभा के उपसभापति पीजी कुरियन ने शाम छह बजे कहा कि नोटबंदी पर अब कल दो बजे से छह बजे चर्चा होगी. उन्होंने कहा कि इस बारे में कार्य मंत्रणा समिति में चर्चा होगी. ऐसे में नोटबंदी पर सरकार का जवाब आज नहीं आ सकेगा. शाम 6.10 बजे सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गयी.

5.41 PM:भाजपा के वेंकैया नायडू ने नोटबंदी पर चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि सरकार के इस फैसले पर किसी आदमी के मन में कोई शंका नहीं है. आप जाकर पूछें. उन्होंने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में भ्रष्टाचार हमारा एक बड़ा मुद्दा व चिंता का विषय था. उन्होंने कहा कि भारत का तेजी से ट्रांसफारमेशन हो रहा है. हमने कालाधन पर एसआइटी का गठन किया.


5.19 PM : कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सारे मुसीबतों की जड़ आप हैं. प्रमोद तिवारी ने कहा कि सभ्य देश ने यह नहीं किया, जिसने किया है उनके नाम इतिहास में हैं : गद्दाफी, मुसोलिनी, हिटलर एवं पीएम मोदी. भाजपा के रविशंकर प्रसाद ने तिवारी के इस बयान का विरोध किया.


4.15 PM:चर्चा में भाग लेते हुए राकांपा सांसद प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि सरकार के इस फैसले के खिलाफ हम नहीं हैं. जब सरकार ने आठ तारीख की रात एलान किया, तो हमने सोचा कि नौ तारीख से पूरे देश में अच्छी व्यवस्था होगी. उन्होंने कहा कि हमारा देश विशाल है, यह छोटा देश नहीं है. हमारा देश कैश इकोनॉमी वाला है, यहां प्लास्टिक मनी उस स्तर पर यूज नहीं होता है. पटेल ने कहा कि हमारे यहां अभी दो करोड़ क्रेडिट कार्ड है. उन्होंने कहा कि हमारी यहां तक तैयारी नहीं कि नये नोट को एटीएम कैलिब्रेट कर सकेगा या नहीं. वह साइज से मेच नहीं कर रहा है. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि आपने कुछ नहीं किया.

बीच में हस्तक्षेप करते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि कुछ दिनों में व्यवस्था दुरुस्त हो जायेगी. उन्होंने कहा कि कुछ दिनों में यह अफरा-तफरी खत्म हो जायेगी. गोयल ने कहा कि एक ही आदमी को बार-बार लाइन में न लगायें, चीजें जल्द ठीक हो जायेगी.

इस पर प्रफुल्ल पटेल ने गोयल से कहा कि आप जितना कम बोलेंगे बचेंगे.

3.40 PM:बसपा सांसद कुमारी मायावती ने कहा कि सरकार ने नोटों का बैन करने का फैसला बिना पूरी तैयारी के लिए. इससे लोगों खासकर गरीबों को दिक्कत हो रही है. उन्होंने कहा कि संसद का सत्र आज शुरू हुआ है, लेकिन सत्र शुरू होने के पूर्व प्रेसवार्ता व प्रेस नोट के जरिये देश तक अपनी बात रखी है, उसे दोबारा नहीं दोहराना चाहती हूं.

मायावती ने कहा कि सरकार ने जिस तरह यह फैसला लिया है, उससे लगता है कि नौ नवंबर से आर्थिक इमरजेंसी लग गयी है. एक तरह से भारत बंदी जैसे हालात उत्पन्न हो गये हैं. इससे काफी लोगों की जानें भी गयी हैं. उन्होंने कहा कि सिर्फ सदमे की वजह से ही लोग नहीं मरे. लोगों के नोट मेडिकल सेंटर पर भी लेने से इनकार किये गये. गरीबों पुराने नोट लेकर मेडिकल स्टोर गये, तो वहां दुकान वाले ने शटर डाल दी. 100 रुपये की दवा के बदले 500 रुपये मांगने लगे. उन्होंने कहा कि गरीब लोगों को आवश्यक वस्तुएं लेने में भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. बहुत बुरा हाल है.

मायावती ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 10 महीने से मैंने यह गुप्त तैयारी की. उन्होंने कहा कि लेकिन गरीबों के लिए कोई व्यवस्था नहीं की, उन्होंने इस अवधि में धन्ना सेठों के नोटों को ठिकाने लगाने में मदद की और अब वे मौज कर रहे हैं. सोनार लोगों का प्रबंध कर दिया गया है. उन्हें काला धन दे दिया गया है. बड़े नोटों के कारण कमीशनखोरी बढ़ी है.

उन्होंने कहा कि ये कहते हैं कि उनके पार्टी में काला धन नहीं हैं. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में इनकी पार्टी के एक खनन माफिया द्वारा बेटी की शादी में 500 करोड़ रुपये खर्च किया गया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर जगह जाकर कहते हैं कि मैं खनन माफिया व कालाधन के खिलाफ हूं.

उन्होंने कहा कि आप कर्नाटक के खनन माफिया का पैसा जब्त कर उत्तरप्रदेश के लोगों को दे दें तो अच्छा होगा. उन्होंने कहा कि नंबर वन के खनन माफिया पर कार्रवाई करें. मायावती ने कहा आप उत्तरप्रदेश में पॉवर में आने वाले नहीं हैं. मायावती ने कहा कि हमने गरीब लोगों के चंदे का पैसा लेकर पार्टी को यहां तक पहुंचाया है. मायावती ने कहा कि भाजपा की तरह हमने विदेशों से व बड़े-बड़े धन्ना सेठों का पैसा नहीं लिया. 10 महीने में आपने कोई तैयारी नहीं कि सिर्फ अपने पैसे को ठिकाना लगाया.

02: 55 PM : नोट बंदी पर चर्चा में भागलेते हुए सीपीएम सांसद सीताराम येचुरी ने कहा कि जिस हालत से हमारा देश गुजर रहा है उसकी जानकारी लगता है मोदी सरकार को नहीं है या जानकारी है भी तो वह इससे मुंह मोड़ रही है. सीताराम येचुरी ने कहा कि कहा कि क्या आप सोचते हैं कि 500 व हजार के पुराने नोट बैन करने से भ्रष्टाचार खत्म हो जायेगा. उन्होंने कहा कि 2000 रुपये के नोट से भ्रष्टाचार दोगुणा हो जायेगा. सीताराम ने कहा कि प्रधानमंत्री वैकल्पिक व्यवस्था के लिए 50 दिन और मांग रहे हैं और तब तक वैकल्पिक व्यव्स्था होने तक ये पुराने नोट भी स्वीकार नहीं होंगे. आप हॉस्पिटल, ट्रांसपोर्ट, रेलवे टिकट को लेने को नहीं रोका जा सकता है. येचुरी ने कहा कि 93 प्रतिशत ग्रामीण भौगोलिक एरिया में बैंक नहीं है. 88.8 प्रतिशत लोगों के पास खाता नहीं है, ऐसे में प्लास्टिक मनी की बात कर रहे हैं.

02 : 48 PM : शरद यादव ने कहा कि पीएम मोदी बोल रहे हैं कि वे इस मामले में 6 महीने से काम कर रहे थे. मैं कहता हूं कि यदि वे छह माह से काम कर रहे थे तो नोट पर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर कैसे आ गए. उन्होंने कहा कि 2000 का नोट पहले ही बाजार में आ गया था. इसकी जांच होनी चाहिए. जांच में हमें शामिल किया जाना चाहिए क्योंकि हम ईमानदारी से देश में राजनीति करते हैं और राजनीति करने के लिए अपने खेत तक बेच देते हैं. देश में डेढ करोड़ शादियां हैं…. मोदी सरकार उनको राहत देने का काम करे.

02: 38 PM : शरद यादव ने कहा कि लाइनों में वे लोग खड़े हैं जो ईमान से पैसा कमा रहे हैं. बेईमान लोग चैन से हैं. मजाकिया अंदाज में उन्होंने कहा कि जेटली जी को भी नोट बंदी की खबर नहीं थी नहीं तो वे मुझे बताते क्योंकि वह मेरे दोस्त हैं. खुसर-फुसर करके फैसला ले लिया गया.

02: 34 PM : शरद यादव ने कहा कि 1000 के नो500 और तीन सौ में चल रहे हैं. लोग मजबूरी का फायदा उठाने में लगे हैं. कालाधन बनाने वालों की 10 उंगलियां घी में पड़ गई हैं. नोटबंदी से दलालों का रोजगार बढ़ गया है. लोगों की मेहनत की कमाई से कालाधन बना रहे हैं कई लोग. अपने पैसे लेकर लोग लाईन में खड़े नजर आ रहे हैं. वो लोग लाईन में हैं जिन्होंने मेहनत से पैसा कमाया है. बेईमान मजे उठा रहे हैं. मोदी जी कह रहे हैं कि कालाधन रखने वाले नींद की गोली खा रहे हैं लेकिन ऐसा नहीं है.

02: 29 PM : जेडीयू सांसद शरद यादव ने कहा कि अंदर के कालाधन का इलाज कर रहे हैं बाहर के कालाधन पर आप 10 साल में भी कुछ नहीं कर पाएंगे. इस सरकार ने पूरे देश को लाइन में खड़ा कर दिया. सरकार ने इतना न्यायसंगत तरीके से सोचा है कि वृद्ध, जवान, महिलाएं सभी एक साथ लाइन में खड़े हैं.

02: 23 PM : जदयू सांसद शरद यादव ने कहा कि मोदी सरकार के इस फैसले से बाजार से ग्राहक गायब हो गए हैं. गलियां सूनी है… रास्ते बंद हैं… मैं मानता हूं किसरकार ने ऐसा काम किया जैसे कि कोई चलती राजधानी ट्रेन से कूद पड़े.… हमारी मां-बहन-बेटियों को आपने कतार में खड़ा कर दिया. दिव्यांगों को भी आपने कतार में खड़ा कर दिया.

02: 18 PM: अन्नाद्रमुक सांसद ए नवनीतकृष्‍णन ने कहा कि सरकार के इस फैसले से गरीब आदमी प्रभावित हो रहे हैं. सरकार को कुछ बीच का रास्ता निकालना चाहिए ताकि भ्रष्‍टाचार का भी खात्मा हो जाए और जनता पर भी प्रभाव न पड़े.

02: 12 PM :रामगोपाल यादव ने कहाकि नोटबंदी को लेकर लोगों के मन में पैदा हुए संदेह को दूर किया जाए और इसकी जांच भी हो. सीएम अखिलेश ने पीएम को चिट्ठी लिख सुझाव दिया था कि ग्रामीण इलाकों में मोबाइल बैंक की व्यवस्था होनी चाहिए.

02 : 09 PM : भोजनावकाश के बाद नोट बंदी पर चर्चा के दौरान रामगोपाल यादव ने कहा कि सरकार किसानों को सहूलियत दे. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी कह रहे हैं कि उनकी हत्या हो सकती है. इस बात की जांच होनी चाहिए. कहीं वे राजनीतिक फायदा उठाने के लिए तो ऐसा नहीं कर रहे हैं. रामगोपाल यादव ने कहा कि वाट्सअप पर पीएम मोदी को अपशब्द कहे जा रहे हैं जो सुना नहीं जा सकता. इसकी जांच साइबर सेल को करनी चाहिए.

02 : 00 PM : भोजनावकाश के बाद राज्यसभा की कार्यवाही पुन: शुरू.

01 : 37 PM : नोट बंदी पर आज कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने अपने लोकसभा सांसदों से मुलाकात की और उन्हें जनता के अधिकार के लिए लड़ने को कहा. प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनिया ने सांसदों से कहा है कि मोदी सरकार के नोट बंदी के फैसले से हो रही दिक्कत को वो सदन में उठायें और इस फैसले का विरोध करें.

01 : 11 PM : नोट बंदी का विरोध करने निकलीं ममता बनर्जी, राष्‍ट्रपति भवन तक करेंगीमार्च. राष्ट्रपति भवन तक तृणमूल सुप्रीमो के इस मार्च में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शामिल नहीं हुए, लेकिन आप सांसद भगवंत मान ने इस मार्च में शिरकत की. ममता बनर्जी के साथ शिवसेना, आप औरनेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता दिखे.

01 : 00 PM : राज्यसभा 2 बजे तक के लिए स्थगित.

12 : 58 PM : रामगोपाल यादव ने कहा कि यह फैलाया जा रहा है कि नोट में चीप लगा हुआ है. यदि ऐसा होता तो अमेरिका पहले नहीं लगा लेता. उन्होंने कहा कि गोयल साहब ने अभी कहा कि जनता नोट बंदी के फैसले से खुश है लेकिन मैं कहता हू कि अभी अगर चुनाव होते और भाजपा वाले वोट मांगने गांव चले जाते तो महिलाएं उन्हें बेलन से मारतीं और उनका पीठ सीधा कर देंतीं.

12: 49 PM : यादव ने कहा कि किसानों को नोट बंदी से नुकसान हो रहा है. किराना पर इस फैसले का बुरा प्रभाव पड़ रहा है. दिल्ली के बाहर 2000 के नोट को कोई नहीं लेगा क्योंकि लोगों के पास छुट्टे नहीं हैं. इसी बीच सीपीएम नेता सीताराम येचुरी अपनी सीट से उठे और कहा कि मेरे पास 2000 का नोट 9 तारीख से पड़ा है कोई लेता ही नहीं…

12: 39 PM:सपा से निष्‍कासित सांसदरामगोपाल यादव ने कहा कि पीएम मोदी ने पेड़ तोआम का लगाना चाहा लेकिन बबूल का लग गया. इससे जनता को केवल परेशानी हुई. किसी बड़े आदमी के चेहरे पर इस फैसले से शिकन नहीं आई. कोई बड़ा आदमी कतार में खड़ा नहीं पाया गया. उन्होंने खान मार्केट का उल्लेख करते हुए कहा कि वहां एक भी ग्राहक नहीं था. ऐसी स्थिति आपातकाल में भी नहीं थी. जनता अपना पैसा लेकर भिखारी बनी हुई है.

12: 28 PM : गोयल ने कहा कि हमने कभी इसे सर्जिकल स्ट्राइक का नाम नहीं दिया लेकिन यदि आप ऐसा मानते हैं तो अच्छी बात है.

12: 21 PM : राज्यसभा में भाजपा सांसद पीयूष गोयल ने कहा कि आज पूरा देश सरकार के इस कदम का स्वागत कर रहा है. पहली बार देश मेंमानदार का सम्मान हुआ है और बेईमान का नुकसान…नोट बंदी से केवल कुछ लोगों का तकलीफ हो रही है. गोयल ने नोटबंदी से होने वाले लाभ से सदन को अवगत कराया.गोयल ने कहा नोट बंदी से महंगाई भी घटेगी. फैसला गुप्त रखने से बेइमान दुखी हैं. यी भ्रष्‍टाचार के खिलाफ जंग है.

12 : 02 PM : शर्मा ने कहा कि भाजपा नेता जर्नादन रेड्डी के घर शादी के कार्यक्रम में शिरकत करते हैं और बाद में वे काले धन पर लड़ाई की बात करते हैं. आप क्यों उन्हें गिरफ्तारनहींकरते हैं ?

11: 54 AM : आनंद शर्मा ने कहा कि हिंदुस्तान के सभी नागरिकों को बिना वॉर्निंग को अपराधी बना दिया गया है. सभी को बताना चाहिए था कि फलां तारीख से हम बंद करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो नया दो हजार का नोट लाया गया है, जो रंग छोड़ता है, ये बिलकुलवैसा लगता है जैसा की बचपन में चुरन के साथ पुडि़या में आने वाला नोट दिखता था. आनंद शर्मा ने कहा कि मैं गोवा में पीएम मोदी के द्वारा दिए गए बयान की निंदा करता हूं जिसमें उन्होंने बैंकों और एटीएम के सामने खड़े लोगों का मजाक उड़ाया था.

11: 47 AM : आनंद शर्मा ने कहा कि नोट बंदी से मजदूर बेकार हो गए हैं. किसान आज कतार में खड़ा है. शर्मा ने कहा कि बिना सर्जरी करे आजकल सब सर्जन बन गए हैं. हर चीज में सर्जिकल स्ट्राइक कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार को उनलोगों का नाम उजागर करना चाहिए जिनका स्वीस बैंक में काला धन जमा है. हम पीएम मोदी से मांग करते हैं कि ऐसे लोगों की लिस्ट सामने लायें.

11: 31 AM : बाजार में मौजूद करंसी का 86 फीसदी हिस्सा 500/1000 रुपए के नोटों का था, सरकार की एक घोषणा ने इनका चलना बंद कर दिया. क्या यह सारा पैसा कालाधन था? उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में संदेश गया कि भारत की अर्थव्यवस्था कालेधन पर टिकी है और कालेधन पर चलती है.

11: 25 AM : कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने अपने लोकसभा सांसदों से मुलाकात की.

11: 21 AM : नोटबंदी को लेकर राज्यसभा में हंगामा.

11: 08 AM : पूर्व सांसदों को श्रद्धांजलि देने के बाद लोकसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित.

11: 00 AM -संसद की कार्यवाही शुरू.

10: 55 AM-बसपा सुप्रीमो ने कहा कि हमारी पार्टी नोट बंदी पर चर्चा के खिलाफ नहीं है लेकिन जिस प्रकार से यह कार्यान्वित किया गया उसके हम खिलाफ हैं.

10: 44 AM- संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के नजदीक तृणमूल कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन जारी.

10: 30 AM- सदन शुरू होने के पहले पीएम मोदी ने कहा- सरकार का मत रहा है कि हर विषय पर चर्चा हो. उन्होंने कहा कि इस सत्र में बहुत ही अच्छी चर्चा होगी, सभी विषयों पर चर्चा होगी. दलों की राजनीतिक आर्थिक आधार पर होगी. देशहित में सभी दलों का साथ जरूरी है.

10: 22AM – राज्यसभा में क्या होगी कांग्रेस की रणनीति इसको लेकर संसद में बैठक जारी.

10: 14 AM – केंद्रीय मंत्री वैंकया नायडू ने कहा कि हम किसी भी वि षय पर चर्चा के लिए तैयार हैं. हम अपने कार्यों का निर्वहन अच्छी तरह से कर रहे हैं इसलिए हमें कोई दिक्कत नहीं…हम हर वि षय पर चर्चा कर सकते हैं.

10 : 10 AM – सदन की कार्यवाही शुरू होने के ठीक पहले पीएम नरेंद्र मोदी 10: 30 बजे अपने वरिष्ठ मंत्रियों के साथ करेंगे बैठक.

09 : 15 AM: संसद का बुधवार यानी आज से शुरू होनेवाला शीतकालीन सत्र काफी हंगामेदार रहेगा. 500 और 1000 के पुराने नोट बंद करने के सरकार के फैसले के खिलाफ एकजुट हुए विपक्ष ने संसद में मोदी सरकार को घेरने की रणनीति बना ली है. विपक्षी दल सत्र के दौरान सीमा पार सर्जिकल स्ट्राइक, जम्मू-कश्मीर की स्थिति, वन रैंक-वन पेंशन और किसानों की स्थिति जैसे मुद्दों को उठायेंगे, जो एक महीने चलेगी. विपक्ष के एजेंडे में बड़े नोटों को अमान्य करने के निर्णय पर संयुक्त संसदीय समिति के गठन की मांग भी है.

वहीं, सत्र की पूर्व संध्या पर आयोजित सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी नेताओं से मुलाकात की और कालाधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में सहयोग देने का आग्रह किया. प्रधानमंत्री ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव साथ-साथ कराने का भी समर्थन किया. उन्होंने उम्मीद जतायी कि संसद का यह सत्र सार्थन होगा और इस संदर्भ में पिछले सत्र में जीएसटी विधेयक पारित कराने में सभी दलों के सहयोग को भी याद किया. इससे पहले, कांग्रेस के नेतृत्व में बुलायी गयी बैठक में सभी विपक्षी दलों ने सत्र के दौरान सरकार को बड़े नोटों को अमान्य करने के उसके कदम पर घेरने का निर्णय किया. बैठक में तृणमूल कांग्रेस, वाम दल, सपा, बसपा, जदयू, राजद, झामुमो समेत 13 विपक्षी दलों के नेता शामिल हुए.

विभिन्न दलों ने लोकसभा एवं राज्यसभा में अलग-अलग कार्यस्थगन नोटिस दिया है और इस बारे में चर्चा कराने और आम लोगों को हो रही परेशानियों को उठाने पर जोर दिया है. हालांकि, इस मुद्दे पर तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रपति से मुलाकात के लिए राष्ट्रपति भवन मार्च के प्रस्ताव पर सहमति नहीं बन सकी. अधिकांश दल इस मुद्दे पर पहले ही दिन राष्ट्रपति भवन मार्च करके इस मुद्दे के प्रभाव को कम नहीं करना चाहते थे. इस मुद्दे पर बुधवार को इन नेताओं की फिर बैठक होगी, ताकि इस बारे में रणनीति को अंतिम रूप दिया जा सके. मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद यह पहला मौका है, जब कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष का इतना बड़ा समूह एक साथ आया है और बड़े नोटों को अमान्य करने पर सरकार को घेरने की तैयारी की है.

22 बिल पेश होने की संभावना

शीतकालीन सत्र के दौरान 22 से 23 विधेयक पेश किये जाने की संभावना है. इसमें प्रमुख रूप से जीएसटी से जुड़े तीन विधेयक, किराये के कोख संबंधी नियमन के विधेयक, भारतीय प्रबंध संस्थान-2016 विधयेक और तलाक संशोधन विधयेक शामिल है. इस सत्र में 22 बैठकें होंगी. इसकी जानकारी सोमवार को आयोजित सर्वदलीय बैठक में स्पीकर सुमित्रा महाजन ने दी.

कागजरहित होगी लोकसभा की कार्यवाही

लोकसभा ने सदन की कार्यवाही को कागज रहित बनाने की दिशा में कदम उठाया है. कैग समेत बड़े रिपोर्ट की एक-एक प्रति पार्टी कार्यालयों को भेजी जायेगी, जबकि सदस्यों को व्यक्तिगत रूप से रिपोर्ट की कॉपी ऑनलाइन भेजी जायेगी. आम बजट और रेल बजट की न्यूनतम प्रतियां छपवायी जायेंगी. इस कार्य के लिए पहले ही एक ई-पोर्टल पेश किया जा चुका है, जिस पर सभी सवाल और रिपोर्ट अपलोड किये जा रहे हैं.

सरकार जवाब देने को तैयार

सरकार विपक्ष द्वारा उठाये गये सभी मुद्दों पर चर्चा कराने और जवाब देने को तैयार है. हमने कालाधन, भ्रष्टाचार के साथ फर्जी नोटों के खिलाफ युद्ध छेड़ा है, जो सीमा पार आतंकवाद के कारणों में है. सभी दलों को राष्ट्रहित के मुद्दों पर साथ आना चाहिए.

नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

राष्ट्रपति भवन मार्च जल्दबाजी

विपक्षी दलों में इस बारे में सर्वसम्मति थी कि पहले दिन संसद के भीतर चर्चा होनी चाहिए. जहां तक राष्ट्रपति भवन तक मार्च का सवाल है, अभी ऐसा करना जल्दबाजी होगी. इसे पहले विभिन्न संसदीय मंचों पर इसे उठाया जाना चाहिए.

गुलाम नबी आजाद, कांग्रेस

हर व्यक्ति मुशकिल में

500 और 1000 रुपये के नोटों को अमान्य घोषित करने के कदम के कारण देश में हर व्यक्ति मुश्किल से गुजर रहा है. करीब 4000 ट्रक सड़क के किनारे खड़े हो गये हैं. बाजार से लेकर कृषि तक का काम रुक गया है. संसद में हम इस पर चर्चा करेंगे.

शरद यादव, जदयू

आम लोगों को वैकल्पिक व्यवस्था होने तक सही कार्यों के लिए पुराने नोटों का उपयोग करने दिया जाना चाहिए. मोदी सरकार का यह फैसला तुगलकी है. इससे आम जनता परेशान है और बाजार ठप पड़ गया है. कोई काम नहीं हो रहा है.

सीताराम येचुरी, माकपा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें