राहुल ने एटीएम से पैसा निकाल रहे लोगों का दुख जाना, मोदी पर साधा निशाना

मुंबई : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज महाराष्ट्र के वकोला में एटीएम के बाहर खड़े लोगों से बातचीत की और उनकी परेशानी जानने की कोशिश की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मैं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से यह आग्रह करता हूं कि वे कुछ ऐसे कदम उठायें ताकि एटीएम से पैसा निकालने आये लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2016 3:46 PM

मुंबई : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज महाराष्ट्र के वकोला में एटीएम के बाहर खड़े लोगों से बातचीत की और उनकी परेशानी जानने की कोशिश की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मैं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से यह आग्रह करता हूं कि वे कुछ ऐसे कदम उठायें ताकि एटीएम से पैसा निकालने आये लोगों की परेशानी कुछ कम है.

राहुल गांधी ने नोट बंद करने पर नरेंद्र मोदी पर अपने हमले और तेज करते हुए आरोप लगाया कि असल काला बाजारियों और प्रधानमंत्री के उद्योगपति दोस्तों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. उन्होंने कहा, ‘‘ जो असल काला बाजारी हैं, जिनके पास करोड़ों रुपये हैं, जो मोदी के साथ विमान में जाते हैं कार्रवाई उनके खिलाफ होनी चाहिए. कोई कार्रवाई नहीं की गयी.’ कांग्रेस उपाध्यक्ष ने ठाणे जिले की भिवंडी अदालत से मानहानि के मामले में जमानत मिलने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘ मोदीजी के उद्योगपति दोस्तों के खिलाफ कोई जांच या कार्रवाई नहीं की गयी.’

राहुल ने आरोप लगाया, ‘‘ आपको लाइनों में खड़ा किया जा रहा है. आपका पैसा उन 15-20 उद्योगपतियों को दिया जाएगा. आप सभी उनके नाम जानते हैं. वह (मोदी) अपनी सरकार चला रहे हैं.’ इससे पहले, अदालत के बाहर इकट्ठा हुए कांग्रेस समर्थकों को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि बैंकों और एटीएम के बाहर लोगों की लंबी कतारें आम आदमी के लिए परेशानी की वजह हैं.

राहुल ने जानना चाहा, ‘‘ लोग कतारों में खड़े हैं. क्या आपने किसी अमीर आदमी को, बड़े उद्योगपति को कतारों में खड़ा हुआ देखा है?’ उन्होंने कहा, ‘‘ क्या आपको 4000 रुपये के नोट मिले? क्या आपके हाथ पर अमिट स्याही का निशान लगा है?’ महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक चव्हाण ने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि महाराष्ट्र के लोग भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष में राहुल और सोनिया गांधी के साथ हैं.

नोट बंद करने के मुद्दे पर मोदी पर तीखा हमला करते हुए राहुल ने कल रात कहा था कि प्रधानमंत्री ‘‘हंस’ रहे हैं जबकि लोग बैंकों और एटीएम के बाहर कतारों में मर रहे हैं और यह कदम एक बडा घोटाला निकलेगा.

Next Article

Exit mobile version