नोटबंदी और 500 करोड़ की शादी !

नयी दिल्‍ली : 500 और 1000 के नोट पर पाबंदी के बाद जहां एक ओर देश में अधिकांश लोग परेशान हैं. दिन-दिन भर बैंकों और एटीएम के बाहर लाइन पर खड़े हैं और अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर 500 करोड़ की शादी मीडिया में सुर्खियां बटोर रही है. दरअसल कर्नाटक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2016 10:46 PM

नयी दिल्‍ली : 500 और 1000 के नोट पर पाबंदी के बाद जहां एक ओर देश में अधिकांश लोग परेशान हैं. दिन-दिन भर बैंकों और एटीएम के बाहर लाइन पर खड़े हैं और अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर 500 करोड़ की शादी मीडिया में सुर्खियां बटोर रही है.

दरअसल कर्नाटक के पूर्व मंत्री और खनन घोटाले में 3 साल जेल की हवा खाकर जमानत में बाहर आये जनार्दन रेड्डी अपनी बेटी की शादी शाही अंदाज में कर रहे हैं. इसी को लेकर खबर का बाजार गर्म है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से 8 नवंबर को 5 सौ और हजार के नोट पर बैन की घोषणा के बाद देश में अफरा तफरी का माहौल है. लोग अपने पुराने नोट बदलने के लिए और पैसे बैंकों में जमा कराने के लिए अपने जरुरी काम को भी छोड़ दे रहे हैं. देश भर से खबर आ रही है कि कई के घर में शादी है और नोटबंदी के कारण शादी पर संकट आ गया है. अब रेड्डी के बेटी की शादी में करोड़ों रुपये के खर्च को लोग आड़े हाथ ले रहे हैं. सोशल मीडिया पर इसके खिलाफ लोग लिख रहे हैं. इसको लेकर विपक्ष सरकार को घेरने की कोशिश में है.

* क्‍या है मामला

रेड्डी कर्नाटक सरकार में मंत्री रह चुके हैं और उनपर खनन घोटाले में शामिल होने का आरोप भी लगा है और वो फिलहाल तीन साल की सजा काट कर जमानत पर जेल से बाहर निकले हैं. रेड्डी अपनी बेटी ब्रह्माणी रेड्डी की शादी बड़े धूमधाम से कर रहे हैं. बेटी की शादी में रेड्डी करोड़ों रुपये खर्च कर रहे हैं, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शादी की तैयारी कई महीनों से चल रही थी.

रेड्डी की बेटी की शादी में खबर है 500 करोड़ रुपये का खर्च आया है. शादी की भव्‍यता का पता इसी बात से लगाया जा सकता है कि रेड्डी ने लोगों को जो निमंत्रण कार्ड बांटा है उसमें करोड़ों का खर्च आया है. कार्ड की खासियत है, जैसे ही लोग कार्ड को खोलेंगे उसमें लगे एलसीडी स्‍क्रीन में रेड्डी का पूरा परिवार वीडियो में नजर आता है. रेड्डी और उनके परिवार वाले लोगों को शादी में शामिल होने के लिए निमंत्रण देते दिखते हैं.

इसके अलावा रेड्डी ने अपनी बेटी को अहसास दिलाने के लिए कि उसकी शादी उसके अपने घर से हो रही है अपने गांव से हो रही है, उन्‍होंने बैंगलोर पैलेस को गांव का रुप दे दिया है. मेहमानों को घूमाने के लिए बैल गाड़ी की व्‍यवस्‍था की गयी है.मीडिया में जो खबर है उसके अनुसार शादी में कुल 500 करोड़ रुपये का खर्च हुआ. दुल्‍हन की साड़ी 17 करोड़ में तैयार करायी गयी. साथ ही खबर है दुन्‍हन का आभुषण 90 करोड़ रुपये के बनवाये गये.,

मीडिया में खबर आने के बाद रेड्डी के हवाले से खबर आयी कि उन्‍होंने शादी की खर्च के लिए विदेशों में अपनी संपत्ति को गिरवी रखा है. छह म‍हीने पहले सारी भुगतान कर दी गयी थी. एक ओर रेड्डी की ओर से बयान आ रहा है तो दूसरी ओर इस मुद्दे को लेकर राजनीति तेज हो गयी है. राजनीति इसलिए क्‍योंकि रेड्डी भाजपा के पूर्व सदस्‍य रह चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version