भूकंप के झटकों से हिला हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर में भी महसूस किए गए तेज झटके
नयी दिल्ली : राजधानी दिल्ली समेत पूरा एनसीआर आज तड़के भूकंप के झटकों से कांप उठा. भूकंप के ये झटके इतने तेज थे कि लोग भय से घरों के बाहर निकल आए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.2 मापी गई है. यूएसजीएस की रिपोर्ट के अनुसार भूकंप का केंद्र दिल्ली से सटे हरियाणा में […]
नयी दिल्ली : राजधानी दिल्ली समेत पूरा एनसीआर आज तड़के भूकंप के झटकों से कांप उठा. भूकंप के ये झटके इतने तेज थे कि लोग भय से घरों के बाहर निकल आए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.2 मापी गई है. यूएसजीएस की रिपोर्ट के अनुसार भूकंप का केंद्र दिल्ली से सटे हरियाणा में था.
बताया जा रहा है कि हरियाणा के रेवाड़ी से 13 किमी दक्षिण पूर्व स्थित बावल में भूकंप का केंद्र था. भूकंप के झटके आज तड़के करीब 4.33 बजे महसूस किए गए जिस वक्त भूकंप आया ज्यादातर लोग सो रहे थे हालांकि नींद में होने की वजह से कुछ लोगों को इसका अहसास नहीं हुआ.
फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि भूकंप के इन झटकों से कितना नुकसान हुआ है.