खनन कारोबारी जनार्दन रेड्डी की बेटी की भव्य शादी को लेकर विवाद
बेंगलुरु : खनन करोबारी और पूर्व मंत्री बी जनार्दन रेड्डी की बेटी की बुधवार को यहां के पैलेस ग्राउंड्स में भव्य शादी हुई. इसी के साथ पांच दिन का विवाह समारोह कल खत्म हुआ. देश में 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोटों का चलन बंद होने के कारण देश में लोगों को हो रही […]
बेंगलुरु : खनन करोबारी और पूर्व मंत्री बी जनार्दन रेड्डी की बेटी की बुधवार को यहां के पैलेस ग्राउंड्स में भव्य शादी हुई. इसी के साथ पांच दिन का विवाह समारोह कल खत्म हुआ. देश में 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोटों का चलन बंद होने के कारण देश में लोगों को हो रही परेशानी के बीच इस तरह भव्य तरीके से की गयी शादी विवादों में आ गयी है. पैलेस ग्राउंड्स में भव्य समारोह में ब्रह्माणी ने आंध्र प्रदेश के एक शीर्ष व्यापारी के बेटे राजीव रेड्डी से शादी की. तिरुमला मंदिर के पुजारियों ने यह शादी करायी.
शादी के लिए हम्पी के प्रसिद्ध विजय वित्थला मंदिर और तिरुमला तिरुपति मंदिर की प्रतिकृतियों के बड़े सेट बनाये गये थे. साथ ही दूल्हा और दुल्हन के घरों की प्रतिकृतियां भी बनायी गयी थीं. पांच दिन के विवाह समारोह में देश के विभिन्न हिस्सों के कलाकारों और नृतकों के अलावा ब्राजील के साम्बा नर्तकों ने भी प्रस्तुतियां दीं. आज शादी के कार्यक्रम में हजारों लोग शामिल हुए और उन्हें वापसी में उपहार के तौर पर मिठाइयों के साथ पौधे दिये गये.
ऐसा कहा जा रहा है कि शादी के लिए करीब 50,000 लोगों को आमंत्रित किया गया था. रेड्डी और पूरे परिवार के लोग सोने और हीरे के आभूषणों में ‘राजाओं’ की तरह तैयार हुए थे. शादी के लिए इस्तेमाल किये गये बर्तन सोने और चांदी के थे और पूरे आयोजन स्थल में एसी लगाये गये थे.
विवाह समारोह में कन्नड और तेलुगू फिल्म जगत की कई हस्तियां शामिल हुईं. इसमें कर्नाटक के राज्यपाल वजूभाई वाला, गृह मंत्री जी परमेश्वर, ऊर्जा मंत्री डी के शिव कुमार, परिवहन मंत्री रामलिंग रेड्डी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बी एस येदयुरप्पा जैसे बड़े नेता भी शामिल हुए.
गौरतलब है कि बुधवार को संसद सत्र के पहले दिन बसपा की कुमारी मायावती ने राज्यसभा में इसका जिक्र किया था. उन्होंने आरोप लगाया कि रेड्डी की बेटी की शादी में खर्च किये गये करीब 500 करोड़ रुपये काला धन है. मायावती ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने नोट बंदी की जानकारी अपने करीबियों को पहले ही दे दी थी और उनपर नोट बंदी का कोई असर नहीं हुआ.