11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोट बंदी पर बोलीं ममता बनर्जी- सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे…

नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी की ओर से आज राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली के आजादपुर मंडी में एक रैली का आयोजन किया गया जिसमें पश्‍चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी भी पहुंची. रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि नोट बंदी से सब्जी नहीं आ पा रहा है लोग क्या हीरा खायेंगे…उन्होंने […]

नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी की ओर से आज राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली के आजादपुर मंडी में एक रैली का आयोजन किया गया जिसमें पश्‍चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी भी पहुंची. रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि नोट बंदी से सब्जी नहीं आ पा रहा है लोग क्या हीरा खायेंगे…उन्होंने कहा कि आज के पहले देश में ऐसे दिन नहीं आए थे. अच्छे दिन का वादा करके लोगों को रुला रही है मोदी सरकार…

ममता बनर्जी ने कहा कि क्या भूखे लोग एटीएम खायेंगे. पहले जनता को रोटी कपड़ा और मकान दो. मोदी सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि थोड़े दिन विदेश जाकर ये देश की धरती भूल गए. आज जो राज चल रहा है ऐसा आपातकाल में भी नहीं हुआ. नरेंद्र मोदी आप संविधान के अनुसार चलें. संविधान सबसे बड़ा है. सरकार संविधान के अनुसार नहीं चल रही है.

उन्होंने कहा कि काले धन पर आप जो कर रहे हैं उससे मुझे एतराज नहीं लेकिन जनता को दिक्कत न हो. विदेश से काला धन लाओ. ममता ने मांग की कि तीन दिन में नोट बंदी का फैसला सरकार वापस ले. अपने भाषण में उन्होंने कहा कि सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है देखना है जोर कितना बाजु-ए-कातिल में है. हमारा कोई इगो की लड़ाई नहीं है. यह जनता की लड़ाई है. हम डरते नहीं लड़ते हैं.

ममता ने कहा कि आप 50 दिन मांग रहे हैं और यहां लोगों का एक दिन जीना मुश्‍किल है.

इस रैली को संबोधित करते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम दुख की घड़ी में यहां जमा हुए हैं. लोग आज बेहाल हैं… लोग 500 और 1000 के नोट लेकर घूम रहे हैं लेकिन खाना नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि मोदी जी अगर आपका यह कदम काला धन खत्म करने के लिए होता तो केजरीवाल आपके साथ होता और आम आदमी पार्टी भी… मैंने काले धन और भ्रष्‍टाचार पर लड़ाई है.

केजरीवाल ने कहा कि माल्या को मोदी सरकार ने हवाई जहाज में बैठाकर देश से भगा दिया. उन्होंने कहा कि जनता के पैसे से उद्योगपतियों के कर्ज मोदी सरकार माफ कर रही है. नोट बंदी के नाम पर धोखे का खेल चल रहा है. नोट बंदी की आड़ में घोटाला हो रहा है. नोट बंदी से 8 लाख करोड़ का घोटाला हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें