18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बॉयफ्रेंड के मोबाइल पर एसएमएस देखकर लगा ली फांसी

नयी दिल्ली : छोटी सा बात को लेकर दिल्ली की एक स्कूली छात्रा ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी. स्कूली छात्रा ने अपने बॉयफ्रेंड के मोबाइल फोन में दूसरी लड़की को भेजा गया एक एसएमएस पढ़कर जान दे दी. उसने फांसी पर लटकने से पहले सूइसाइड नोट में अपने बॉयफ्रेंड के लिए प्रेम का […]

नयी दिल्ली : छोटी सा बात को लेकर दिल्ली की एक स्कूली छात्रा ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी. स्कूली छात्रा ने अपने बॉयफ्रेंड के मोबाइल फोन में दूसरी लड़की को भेजा गया एक एसएमएस पढ़कर जान दे दी.

उसने फांसी पर लटकने से पहले सूइसाइड नोट में अपने बॉयफ्रेंड के लिए प्रेम का इजहार किया. उसके दोस्त को अपहरण, रेप और आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में नाबालिगों की सुरक्षा के लिए बने नये कानून पोक्सो के तहत गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस सूइसाइड नोट की हैंडराइटिंग की जांच कर रही है.

यह वारदात दिल्ली के रोहिणी इलाके में हुई. मंगोलपुरी के डी ब्लॉक में रहने वाली महिला ने गुरुवार शाम 6:30 बजे मंगोलपुरी थाने में पहुंचकर बताया कि उनकी 17 साल की बेटी सुबह सात बजे स्कूल गई थी और वापस नहीं लौटी. पुलिस ने उसी वक्त नाबालिग लड़की के अपहरण का केस धारा 365 के तहत दर्ज कर लिया. दो घंटे बाद पुलिस को पीसीआर कॉल मिली, जिसमें बताया गया कि रोहिणी के सेक्टर 2 में एक फ्लैट में एक लड़की ने आत्महत्या कर ली है.

यह पीसीआर कॉल ‘डी’ ब्लॉक में रहने वाले आरिफ (20) ने की थी. आरिफ ओखला इलाके में पॉलिटेक्निक में पढ़ता है. उसके पिता आटा चक्की चलाते हैं. मंगोलपुरी पुलिस फ्लैट में पहुंची. गेट खुला हुआ था. अंदर वही लड़की मृत पड़ी हुई थी, जिसके अपहरण की रिपोर्ट दर्ज हुई थी. उसकी शिनाख्त कर ली गई. छत के पंखे से उसका दुपट्टा लटका हुआ था. पुलिस ने मुआयना कर शव को मोर्च्युरी में भेज दिया.

पुलिस को तहकीकात में जानकारी मिली कि यह फ्लैट आरिफ ने किराये पर लिया हुआ था. वह हर महीने 3500 रुपये किराया देता था. वह फरार था. आखिरकार शुक्रवार सुबह पुलिस ने आरिफ को पकड़ लिया. पूछताछ में उसने पूरी वारदात का राज खोल दिया. आरिफ ने पुलिस को डिस्क्लोजर स्टेटमेंट में बताया कि उसके लड़की के साथ चार साल से गहरे संबंध थे. दोनों के घर कुछ ही दूरी पर हैं. आरिफ ने पुलिस को यह भी बताया कि उसने रोहिणी में फ्लैट इस लड़की से एकांत में मिलने के मकसद से ही लिया हुआ था. लड़की स्कूल जाने के बजाय अक्सर उसके साथ यहां आ जाती थी.

आरिफ के मुताबिक, इस फ्लैट में उसके अन्य दोस्त भी अपनी-अपनी गर्लफ्रेंड लेकर आते रहते थे. ऐसे ही एक दोस्त का मनमुटाव किसी बात पर उसकी गर्लफ्रेंड से हो गया था. आरिफ ने उस लड़की को एसएमएस भेजा था. आरिफ का कहना है कि उसने वह मेसेज उस लड़की को समझाने के मकसद से भेजा था.

गुरुवार को आरिफ के साथ फ्लैट में आई उसकी दोस्त ने उसके मोबाइल फोन में यह एसएमएस देख लिया. किसी और लड़की को भेजे गए मेसेज को पढ़कर वह गुस्सा हो गई. दोनों में झगड़ा हो गया. आरिफ का कहना है कि वह गुस्से में बाहर चला गया. कुछ देर बाद वह वापस आया तो लड़की सीलिंग फैन से लटकी मिली. उसके गले में दुपट्टा बंधा हुआ था.

आरिफ का बयान है कि उसने लड़की को बचाने के मकसद से फांसी से उतारा था, लेकिन उसकीसांस बंद हो चुकी थी. वह घबरा गया. उसका यह भी बयान है कि कमरे में उसे अपनी दोस्तका सूइसाइड नोट मिला था. उसने यह नोट पुलिस को दे दिया. इसमें आरिफ के प्रति गहरे प्रेमका इजहार है. इसमें उसे आत्महत्या का जिम्मेदार नहीं ठहराया गया है. पुलिस ने आरिफ केखिलाफ अपहरण, रेप, पोक्सो और आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कर लिया. उसेगिरफ्तार कर लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें