एनडीए सांसदों को मोदी का निर्देश, नोटबंदी के फायदे जनता में गिनायें
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए के सभी सांसदों को लोगों के बीच जाने और नोटबंदी के फायदे बताने का निर्देश दिया है. प्रधानमंत्री ने इस बात पर भी जोर दिया है कि जनता के बीच जाने के अलावा मीडिया और सोशल मीडिया का भी इस्तेमाल किया जाना चाहिए. विपक्ष नोटबंदी के मामले […]
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए के सभी सांसदों को लोगों के बीच जाने और नोटबंदी के फायदे बताने का निर्देश दिया है. प्रधानमंत्री ने इस बात पर भी जोर दिया है कि जनता के बीच जाने के अलावा मीडिया और सोशल मीडिया का भी इस्तेमाल किया जाना चाहिए. विपक्ष नोटबंदी के मामले पर सरकार को घेर रहा है.दो दिन से लोकसभा व तीन दिन से राज्यसभा में नोटबंदी का मुद्दा छाया हुआ है. इस मामले पर कल वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मीडिया में अपनी बात रखी थी और कहा था कि सरकार नोटबंदी का फैसला वापस नहीं लेगी.
उन्होंने कहा था कि इस फैसले को वापस लेने का सवाल ही नहीं उठता विपक्ष को हमारे इस फैसले के साथ खड़ा होना चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सांसदों कोशनिवार व रविवार कोआम लोगों के बीच जाने को कहा है. पीएम मोदी ने इस फैसले को लेकर आम जनता का भ्रम दूर करने को कहा है. पहले भी सांसद सरकार की योजनाओं को लेकर जनता के बीच जाते रहे हैं.
पीएम मोदी ने सांसदों को कहा है सरकार के फैसले के प्रचार के लिए सोशल साइट का भी जमकर इस्तेमाल किया जाना चाहिए. सरकार दो तरह से आम लोगों के बीच पहुंच बनाने की कोशिश कर रही है. सोशल साइट के जरिये युवाओं और गेजेट्स रखने वालों तक पहुंच बनेगी, वहीं सांसद लोगों के बीच जाकर भी सरकार के फैसले के फायदे गिनायेंगे.