नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेल विकास शिविर में रेलवे के अफसरोंव कर्मियोंको संबोधित किया, उन्होंने रेलवे कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा, देश को गति और प्रगति रेल से मिलेगी.
रेल को आर्थिक रूप से समृद्ध करना जरूरी है. रेलवे की ताकत बढ़ेगी तो देश आगे बढ़ेगा. इस मौके पर पीएम ने पहले के रेलवे बजट की चर्चा की. उन्होंने कहा, मेरा कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं है. पहले रेल बजट में ये होता थाकिकिस एमपी को रेल मिली. किस एमपी को डब्बा मिला. लगभग 15 सौ योजनाएं ऐसी थीजो सिर्फतालियों के लिएथीं. मैं भी ऐसा कर सकता था मैंने लोक लुभावनी बातें कर सकता था.मैंनेराजनीतिक नुकसान भुगतने की हिम्मत की. मेरा सपना हैकिट्रैकपर पैदल चलने वाला कर्मचारी के बच्चे भी बड़े पद पर आसकें.