कश्मीर घाटी में चार महीने बाद इंटरनेट सेवा शुरू

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में धीरे – धीरे माहौल शांत होने लगा है. कश्मीर में आज चार महीने से बाधित इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गयी. सुरक्षाबलों के हाथों जुलाई में हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद घाटी का माहौल अशांत हो गया था. कई इलाके में कर्फ्यू लगा दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2016 8:30 PM

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में धीरे – धीरे माहौल शांत होने लगा है. कश्मीर में आज चार महीने से बाधित इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गयी. सुरक्षाबलों के हाथों जुलाई में हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद घाटी का माहौल अशांत हो गया था. कई इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया.

अलगाववादियों की हड़ताल के आह्वान के कारण श्रीनगर और अन्य जिला मुख्यालयों की दुकानें, पेट्रोल पंप और अन्य कारोबारी प्रतिष्ठान बंद रहे उन्होंने बताया कि इस समय सालाना बोर्ड परीक्षाएं हो रही हैं जबकि अशांति के कारण यहां के स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में पठन-पाठन का काम प्रभावित हुआ है तथा घाटी में सार्वजनिक वाहन सड़कों पर दिखाई नहीं दे रहे हैं.
टीआरसी चौक-बटमालू से शहर के मध्य भाग में स्थित लाल चौक तक जाने वाले रास्तों में बहुत से दुकानदारों ने अपनी दुकानें लगाईं. इसके अलावा पूरी घाटी के बैंक भी खुले रहे और यहां भारी भीड़ रही. इंटरनेट की सुविधा शुरू होना जम्मू कश्मीर के लिए राहत की खबर है.

Next Article

Exit mobile version