ठाणे में राजस्व अधिकारी का अपहरण, लूटपाट
ठाणे : चार अज्ञात लोगों ने यहां चाकू की नोंक पर एक राजस्व अधिकारी का अपहरण कर उससे लूटपाट की और उससे कुछ दस्तावेजों पर दस्तखत करा लिए.ठाणे ग्रामीण पुलिस ने आज बताया कि दहानू राजस्व कार्यालय के नायब तहसीलदार के विष्णु केदार रोंदाल को कल एक फोन आया कि उनके अधिकार क्षेत्र में कुछ […]
ठाणे : चार अज्ञात लोगों ने यहां चाकू की नोंक पर एक राजस्व अधिकारी का अपहरण कर उससे लूटपाट की और उससे कुछ दस्तावेजों पर दस्तखत करा लिए.ठाणे ग्रामीण पुलिस ने आज बताया कि दहानू राजस्व कार्यालय के नायब तहसीलदार के विष्णु केदार रोंदाल को कल एक फोन आया कि उनके अधिकार क्षेत्र में कुछ अवैध खुदाई हो रही है.
कासा पुलिस थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक ने बताया कि नायब तहसीलदार से अवैध कार्य को रोकने के लिए चारोटी नाके पर आने को कहा गया.
दर्ज शिकायत के अनुसार जब विष्णु वहां पहुंचे तो वहां पहले से ही एक जीप में इंतजार कर रहे चार लोगों ने उन्हें वाहन के भीतर खींच लिया तथा उन्हें पालघर तालुका के मानोर में एक अज्ञात स्थान पर ले गए. अपहर्ताओं ने चाकू की नोंक पर उनसे कुछ दस्तावेजों पर दस्तखत करा लिए. उन्होंने उनके पैसे और मोबाइल भी लूट लिया.शिकायतकर्ता के अनुसार जब एक जगह जीप की गति धीमी हुई तो विष्णु उससे कूद गए.बाद में विष्णु राजमार्ग पर पहुंचे और घटना के बारे में मानोर पुलिस को सूचना दी. इसके बाद कासा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गई.
पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं घटना के पीछे रेत माफिया का तो हाथ नहीं है.
चारों लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 392 (लूटपाट ), 363 (अपहरण ), 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमानित करना )और 506 (आपराधिक इरादे )के तहत मामला दर्ज किया गया है.