आईसीयू से बाहर निकलीं जयललिता जनरल वार्ड में हुईं शिफ्ट
चेन्नई: तमिलनाडू की मुख्यमंत्री जे जयललिता को जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. उनकी सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है उनके स्वास्थ्य में आ रहे सुधार के मद्देजनर उन्हें जनरल वार्ड में शिफ्ट करने का फैसला लिया गया. उनकी पार्टी अन्नाद्रमुख ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी. अस्पताल के डॉ प्रताप […]
चेन्नई: तमिलनाडू की मुख्यमंत्री जे जयललिता को जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. उनकी सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है उनके स्वास्थ्य में आ रहे सुधार के मद्देजनर उन्हें जनरल वार्ड में शिफ्ट करने का फैसला लिया गया. उनकी पार्टी अन्नाद्रमुख ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी. अस्पताल के डॉ प्रताप सी रेड्डी ने कल जयललिता के स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए कहा वो अब पूरी तरह ठीक हैं. इस वक्त उनके शरीर का तंत्र पूरी तरह ठीक काम कर रहा है. उनकी मानसिक स्थिति भी ठीक हो.
डॉक्टर ने यह संकेत भी दिये थे कि वो जब चाहें अस्पताल से छुट्टी ले सकती हैं. जयललिता लंबे समय से बीमार थीं. 22 सितंबर को उन्हें अस्पताल में भरती कराया गया था. उनके फेफड़ों में संक्रमण था जिसका उपचार चेन्नई स्थित अपोलो में किया गया. आईसीयू से बाहर आने के बाद पार्टी कार्यकर्ता और उनके शुभचिंतकों को इंतजार है कि कब वो अस्पताल से बाहर निकल कर आम लोगों के बीच आयेंगी. अस्पताल ने उनके स्वास्थ्य में तेजी से आ रहे सुधार के मद्देनजर संकेत दिये थे कि वो थोड़े आराम के बाद आम लोगों के बीच होंगी.