सोनिया गांधी शनिवार को केरल में चुनाव अभियान की करेंगी शुरुआत

तिरुवनंतपुरम : एआईसीसी प्रमुख सोनिया गांधी 15 फरवरी को कोच्चि में एक विशेष सम्मेलन में केरल में पार्टी के लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगी. वहीं, राज्य कांग्रेस सत्तारुढ यूडीएफ के भीतर सीट बंटवारे को अभी तक अंजाम नहीं दे पायी है. सम्मेलन में वह पार्टी कार्यकर्ता, पदाधिकारियों को संबोधित करेंगी. उसी दिन गांधी दक्षिण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2014 2:59 PM

तिरुवनंतपुरम : एआईसीसी प्रमुख सोनिया गांधी 15 फरवरी को कोच्चि में एक विशेष सम्मेलन में केरल में पार्टी के लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगी. वहीं, राज्य कांग्रेस सत्तारुढ यूडीएफ के भीतर सीट बंटवारे को अभी तक अंजाम नहीं दे पायी है.

सम्मेलन में वह पार्टी कार्यकर्ता, पदाधिकारियों को संबोधित करेंगी. उसी दिन गांधी दक्षिण केरल के कोल्लम में इंटक के राष्ट्रीय सम्मेलन को भी संबोधित करेंगी.

सूत्रों के मुताबिक, पार्टी नेता, विभिन्न पदाधिकारी और विशेष आमंत्रित गण सम्मेलन में एकत्र होंगे, जहां जमीनी सच्चाई का जायजा लिया जायेगा. पार्टी की तैयारियों और सत्तारुढ गठबंधन को लेकर भी सुझाव लिये जायेंगे.

सम्मेलन को इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि वी एम सुधीरन के केपीसीसी अध्यक्ष बनने के बाद यह एक बड़ा कार्यक्रम है. सुधीरन से पहले रमेश चेन्नीथला केपीसीसी अध्यक्ष थे और पिछले महीने ही वे ओमान चांडी कैबिनेट में गृह मंत्री बने हैं.चांडी और चेन्नीतला के सुझावों को दरकिनार करते हुए सुधीरन को आलाकमान ने चुना और विभिन्न धड़े ने इसका स्वागत किया.

Next Article

Exit mobile version