कार्यवाही बाधित कर रहे सांसदों को निलंबित कर देना चाहिए :दिग्विजय सिंह

नयी दिल्ली : कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह ने आज कहा कि संसद की कार्यवाही बाधित करने वाले सांसदों को निलंबित कर दिया जाना चाहिए. उन्होंने साथ ही इस बात पर खेद जताया कि 15वीं लोकसभा ने समय की सबसे अधिक बर्बादी का रिकार्ड कायम किया है. सिंह ने एक चर्चा के दौरान यह बात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2014 3:04 PM

नयी दिल्ली : कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह ने आज कहा कि संसद की कार्यवाही बाधित करने वाले सांसदों को निलंबित कर दिया जाना चाहिए. उन्होंने साथ ही इस बात पर खेद जताया कि 15वीं लोकसभा ने समय की सबसे अधिक बर्बादी का रिकार्ड कायम किया है.

सिंह ने एक चर्चा के दौरान यह बात कही. इसी चर्चा के दौरान भाजपा नेता रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि सत्तारुढ पार्टी में अनुशासन की कमी के कारण कार्यवाही बाधित हुई. सिंह ने कहा, 15वीं लोकसभा के दौरान समय की सबसे अधिक बर्बादी का रिकार्ड कायम हुआ है. लोग प्रतिनिधियों को इसलिए भेजते हैं ताकि वे प्रश्नों का उत्तर दें और चर्चा में भाग लें.

लेकिन अधिकतर समय इसी बात पर सदस्यों के प्रदर्शन में व्यर्थ हो जाता है कि या तो हमारी बात सुनो अन्यथा हम सदन की कार्यवाही नहीं चलने देंगे. उन्होंने कहा कि लोकसभा और राज्यसभा में नियम होेने के बावजूद उन लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही जो संसद के काम में बाधा पैदा कर रहे हैं.

सिंह ने कहा, लोकसभा की कार्य प्रणाली के नियमों में एक नियम है कि सदन के बीचों बीच आने वाला स्वत: ही निलंबित हो जाता है लेकिन इस नियम का इस्तेमाल नहीं किया गया है. ऐसा लगता है कि इस नियम का इस्तेमाल किया जाना चाहिए ताकि लोगों को रेल बजट या महत्वपूर्ण विधेयकों पर चर्चा का मौका मिल सके.

Next Article

Exit mobile version