मीरा ने कहा, शर्मनाक है लोकसभा में हुई घटना
नयी दिल्ली: तेलंगाना विधेयक पेश किये जाने के समय आज लोकसभा में कुछ सदस्यों द्वारा सदन में स्प्रे छिड़के जाने और माइक आदि तोड़े की घटना की कड़ी निंदा करते हुए लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने कहा कि इस घटना ने दुनिया की नजर में भारतीय लोकतंत्र को ‘शमि’दा’ किया है. लोकसभा अध्यक्ष ने संवाददाताओं […]
नयी दिल्ली: तेलंगाना विधेयक पेश किये जाने के समय आज लोकसभा में कुछ सदस्यों द्वारा सदन में स्प्रे छिड़के जाने और माइक आदि तोड़े की घटना की कड़ी निंदा करते हुए लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने कहा कि इस घटना ने दुनिया की नजर में भारतीय लोकतंत्र को ‘शमि’दा’ किया है.
लोकसभा अध्यक्ष ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ इससे हम शर्मसार हुए हैं.. इससे हम शर्मसार हुए हैं. हमारे संसदीय लोकतंत्र को पूरे दुनिया में सराहा जाता है. आज जो कुछ घटा, वह धब्बा (लोकतंत्र) है.’’ उन्होंने कहा कि वह दलों के नेताओं से विचार विमर्श करेंगी कि इनके (उत्पात मचाने वाले सदस्यों) खिलाफ क्या कार्रवाई करने की जरुरत है. ‘‘ मैं विचार विमर्श करने जा रही हूं कि क्या किया जाना चाहिए.’’ इसके बाद दो बजे कार्यवाही शुरु होने पर लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने सदन में घोर अव्यवस्था फैलाने, नियमों का उल्लंघन करने और जानबूझकर कार्यवाही में विघ्न डालने के आरोप में 18 सदस्यों को नियम 374 ए के तहत निलंबित कर दिया.