स्प्रे छिड़ने के बाद संसद में सांसदों की तलाशी की मांग

नयी दिल्ली: तेलंगाना विधेयक पेश किये जाने के समय आज लोकसभा में कुछ सदस्यों द्वारा सदन में स्प्रे छिड़के जाने और माइक आदि तोड़े जाने की घटना पर विभिन्न दलों के कई सदस्यों ने संसद भवन के गेट पर सांसदों की तलाशी लिये जाने की वकालत की. कांग्रेस सांसद सुखिन्दर रेड्डी ने कहा, ‘‘ ऐसा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2014 3:58 PM

नयी दिल्ली: तेलंगाना विधेयक पेश किये जाने के समय आज लोकसभा में कुछ सदस्यों द्वारा सदन में स्प्रे छिड़के जाने और माइक आदि तोड़े जाने की घटना पर विभिन्न दलों के कई सदस्यों ने संसद भवन के गेट पर सांसदों की तलाशी लिये जाने की वकालत की.

कांग्रेस सांसद सुखिन्दर रेड्डी ने कहा, ‘‘ ऐसा कोई रास्ता निकाला जाना चाहिए कि सांसद इस तरह की सामग्री सदन के भीतर नहीं ले जा सकें.’’ लोकसभा की आज की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए उन्होंने कहा कि सरकारें बिना रक्तपात के बदली हैं. लोकतंत्र में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है. यह लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है.झामुमो के कामेश्वर बैठा ने कहा कि संसद में प्रवेश करते समय सांसदों की तलाशी की कोई व्यवस्था की जानी चाहिए ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृति रोकी जा सके.कांग्रेस नेता भक्तचरण दास ने कहा कि यह आतंकियों जैसा आचरण है और लोकतंत्र का अपमान है. ओडिशा के कांग्रेस सांसद ने कहा, ‘‘ इस घटना के बाद संसद में प्रवेश करने से पहले सांसदों की तलाशी जरुरी हो गई है.’’

Next Article

Exit mobile version