16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कानून मंत्री के इस्तीफे का सवाल ही नहीं:प्रधानमंत्री

नयी दिल्ली: कोयला घोटाले से संबंधित सीबीआई की स्थिति रिपोर्ट में सरकार के कथित हस्तक्षेप के आरोपों को लेकर प्रधानमंत्री ने आज उनके और कानून मंत्री अश्विनी कुमार के इस्तीफे की विपक्ष की मांग को अस्वीकार कर दिया. सिंह ने इस आरोप का जवाब देने से भी इंकार कर दिया कि खुद को ‘‘बचाने के […]

नयी दिल्ली: कोयला घोटाले से संबंधित सीबीआई की स्थिति रिपोर्ट में सरकार के कथित हस्तक्षेप के आरोपों को लेकर प्रधानमंत्री ने आज उनके और कानून मंत्री अश्विनी कुमार के इस्तीफे की विपक्ष की मांग को अस्वीकार कर दिया.

सिंह ने इस आरोप का जवाब देने से भी इंकार कर दिया कि खुद को ‘‘बचाने के लिए’’ उन्होंने कानून मंत्री का इस्तेमाल किया. राष्ट्रपति भवन में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान उन्होंने कोयला ब्लाक आवंटन घोटाले को लेकर उनके इस्तीफे की विपक्ष की मांग को खारिज करते हुए कहा कि यह पहला अवसर नहीं है जब विपक्ष इस तरह की मांग कर रहा है.

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले नौ साल में यह पहला मौका नहीं है, कितनी बार.. (उन्होंने इस्तीफे की मांग की है.) लेकिन मैं विपक्ष से अपील करना चाहता हूं कि वे संसद की कार्यवाही चलने दें." प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘संसद की कार्यवाही ठप्प करके, हम हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था का मजाक बना रहे हैं. सारा विश्व हम पर हंस रहा है. जो भी मुद्दे हों, उन चर्चा हो सकती है, संसद में उचित बहस और बातचीत के जरिए नतीजों पर पंहुचा जा सकता है.’’ यह पूछे जाने पर कि क्या वह कानून मंत्री अश्विनी कुमार से इस्तीफा देने को कहेंगे, सिंह ने दो टूक कहा, ‘‘कानून मंत्री के इस्तीफे का कोई सवाल ही नहीं है. मामला अदालत में है. यह न्यायाधीन है. मेरे लिए कुछ करना उचित नहीं होगा। लेकिन कानून मंत्री के इस्तीफे का कोई सवाल नहीं उठता है.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें