पिता की अर्थी को कंधा और मुखाग्नि देकर बेटियों ने निभाया बेटे का फर्ज
मंदसौर (मप्र) : मध्यप्रदेश के मंदसौर शहर में कल दो नाबालिग लड़कियों ने अपने पिताजी की अर्थी को कंधा और चिता को मुखाग्नि देकर बेटे का फर्ज निभाया. शहर के गीताभवन रोड स्थित पाटील कॉम्पेक्स निवासी राधा (15) और काजल (13) के पिताजी अशोक मोदी (55) की कल कैंसर की बीमारी से मौत हो गयी […]
मंदसौर (मप्र) : मध्यप्रदेश के मंदसौर शहर में कल दो नाबालिग लड़कियों ने अपने पिताजी की अर्थी को कंधा और चिता को मुखाग्नि देकर बेटे का फर्ज निभाया.
शहर के गीताभवन रोड स्थित पाटील कॉम्पेक्स निवासी राधा (15) और काजल (13) के पिताजी अशोक मोदी (55) की कल कैंसर की बीमारी से मौत हो गयी थी क्योंकि उनका कोई बेटा नहीं था, इसलिए इन दोनों बेटियों ने फैसला किया कि वे ही अपने पिता का अंतिम संस्कार करेंगी.
दोनों बेटियों ने पहले अपने पिताजी के अर्थी को नम आंखों से कंधा दिया और मुक्तिधाम तक गई और वहां जाकर दोनों ने चिता को मुखाग्नि दी.
जिस-जिस मार्ग से यह शवयात्रा गुजरी, लोग इस दृश्य को देखकर भावुक हो उठे और बड़ी संख्या में अंतिम संस्कार में शामिल हुए. इस परिवार में अशोक इकलौते कमाने वाले थे, जो कि छोटे-मोटे काम करके बड़ी मुश्किल से घर चलाते थे.