नोटबंदी का आज 13वां दिन: सुबह-सुबह लोगों की परेशानी जानने ATM पहुंचे राहुल गांधी

नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज तड़के सुबह पैसे के लिए एटीएम की लाइन में खड़े लोगों से मिलने के लिए दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में पहुंचे. उनके पहुंचते ही कुछ लोग नोट बंदी के समर्थन में अपनी बातें रखने लगे जबकि कुछ लोग इसके विरोध में. झगड़ा होते देख राहुल गांधी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2016 7:59 AM

नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज तड़के सुबह पैसे के लिए एटीएम की लाइन में खड़े लोगों से मिलने के लिए दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में पहुंचे. उनके पहुंचते ही कुछ लोग नोट बंदी के समर्थन में अपनी बातें रखने लगे जबकि कुछ लोग इसके विरोध में. झगड़ा होते देख राहुल गांधी ने दोनों पक्षों से शांत रहने की अपील की.

प्राप्त जानकारी के अनुसार जहांगीरपुरी के बाद राहुल गांधी इंद्रलोक इलाके में भी एटीएम के बाहर लोगों से मिले और उनकी परेशानी से रु-ब-रु हुए. आपको बता दें कि नोटबंदी का जमकर विरोध कर रहे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी इससे पहले भी बैंक और एटीएम में लाइन में लग चुके हैं और लोगों की परेशानी जान चुके हैं.

गौरतलब है कि आज नोटबंदी का 13वां दिन है. लोगों के दर्द से रु-ब-रु होने के बाद राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जोरदार हमला किया और कहा कि उन्हें यह बात समझ नहीं आएगी कि केंद्र सरकार के इस कदम के कारण लोगों को कितनी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

इधर, सोमवार को एक बार फिर संसद में नोटबंदी को लेकर हंगामे की उम्मीद है क्योंकि विपक्ष मामले को लेकर नियम 56 के तहत चर्चा की मांग कर रहा है जबकि सत्ता पक्ष नियम 193 के तहत चर्चा कराना चाहता है. शुक्रवार को हंगामे के कारण दोनों सदन को स्थगितकरना पड़ा था.

Next Article

Exit mobile version