नयी दिल्ली : रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कल कानपुर के पास हुई इंदौर-पटना एक्सप्रेस रेल दुर्घटना पर गहरा दुख प्रकट करते हुए आज फिर वादा किया कि ट्रेनों के पुराने कोच बदले जायेंगे और उनकी जगह दुर्घटनारोधी कोच ट्रेनों में लगाया जायेगा. रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने लोकसभा मेंकहा कि घटना के कारणों का पता लगाने के लिए रेलवे सुरक्षा आयुक्त की जांच के साथ अलग से एक उचित एजेंसी द्वारा फोरेंसिक विश्लेषण युक्त जांच के आदेश दिये गये हैं. अपने बजट के अनुरूप हीसुरेश प्रभु ने देश को भरोसा दिलायाहै कि ट्रेनों में इस्तेमाल मौजूदा पुराने आईसीएफ डिब्बों की जगह आधुनिक कोचों को लगाने के काम को तेज किया जाएगा.
Advertisement
प्रभु का फिर जनता से वादा : भारतीय रेल के पुराने डिब्बे बदलेंगे, दुर्घटनारोधी कोच लगायेंगे
नयी दिल्ली : रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कल कानपुर के पास हुई इंदौर-पटना एक्सप्रेस रेल दुर्घटना पर गहरा दुख प्रकट करते हुए आज फिर वादा किया कि ट्रेनों के पुराने कोच बदले जायेंगे और उनकी जगह दुर्घटनारोधी कोच ट्रेनों में लगाया जायेगा. रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने लोकसभा मेंकहा कि घटना के कारणों का […]
रेल मंत्री ने कहा कि फिलहाल इस्तेमाल में लाये जा रहे पुरानी तकनीक वाले आईसीएफ डिब्बों में आधुनिक कोचों की तरह दुर्घटना के प्रभाव को रोकने की विशेषताएं नहीं हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मैंने इस सदन को पिछले रेलवे बजट के दौरान सूचित किया था कि इस तरह के पुराने कोचों को चरणबद्ध तरीके से बदला जाएगा और हटाया जाएगा. इस काम में तेजी लाई जाएगी.’ रेल मंत्री ने कल के रेल हादसे पर स्वत: संज्ञान लेते हुए निचले सदन में दिये अपने बयान में कहा, ‘‘घटना के सही कारणों का पता लगाने के लिए रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस) की वैधानिक जांच का आदेश दे दिया गया है.
आधुनिक तकनीकी और फोरेंसिक विश्लेषण के साथ एक उचित एजेंसी द्वारा अलग से एक व्यापक जांच भी की जाएगी. दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.’ कल झांसी-कानपुर सेक्शन के मलासा और पुखरायां स्टेशन के बीच तडके 3:04 बजे इंदौर-राजेंद्रनगर (पटना) एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर गये थे जिनमें तीन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये. प्रभु ने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर सदन को सूचित करते हुए कहा, ‘‘ताजा जानकारी के अनुसार अब तक 133 यात्रियों की मौत हो चुकी है, 58 यात्री गंभीर रुप से घायल हुए हैं और 122 मुसाफिरों को मामूली चोट आई हैं.’
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement