अब अयप्पास्वामी मंदिर के नाम से जाना जाएगा सबरीमाला मंदिर
कोच्चि : केरल का प्रसिद्ध सबरीमाला श्री धर्म संस्था मंदिर अब सबरीमाला श्री अयप्पास्वामी मंदिर के नाम से जाना जाएगा. देश और दुनिया भर से लाखों श्रद्धालु हर वर्ष इस मंदिर में आते हैं. अपने महत्वपूर्ण फैसले में पवित्र मंदिर का प्रशासन संभालने वाले त्रावणकोर देवास्वोम बोर्ड ने मंदिर का नाम बदलकर सबरीमाला श्री अयप्पास्वामी […]
कोच्चि : केरल का प्रसिद्ध सबरीमाला श्री धर्म संस्था मंदिर अब सबरीमाला श्री अयप्पास्वामी मंदिर के नाम से जाना जाएगा. देश और दुनिया भर से लाखों श्रद्धालु हर वर्ष इस मंदिर में आते हैं. अपने महत्वपूर्ण फैसले में पवित्र मंदिर का प्रशासन संभालने वाले त्रावणकोर देवास्वोम बोर्ड ने मंदिर का नाम बदलकर सबरीमाला श्री अयप्पास्वामी करने से जुडा आदेश जारी किया है.
आधिकारिक दस्तावेजों में पथानामथिट्टा जिले के घने जंगलों में स्थित भगवान अयप्पा को समर्पित यह मंदिर सबरीमाला श्री धर्म सस्था मंदिर के नाम से जाना जाता है. बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि मंदिर के नाम में बदलाव का फैसला पांच अक्तूबर को बोर्ड की बैठक में लिया गया.