थाना में फांसी लगाने की कोशिश
फिरोजाबाद : उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में आज पत्नी की मृत्यु से क्षुब्ध एक व्यक्ति ने थाने में फांसी लगाने की कोशिश की. पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बसई मोहम्मदपुर क्षेत्र के नगला गोकुल गांव का निवासी दिलीप अपनी लापता पत्नी पूजा के संदिग्ध शव की शिनाख्त करने के लिये थाने आया था. […]
फिरोजाबाद : उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में आज पत्नी की मृत्यु से क्षुब्ध एक व्यक्ति ने थाने में फांसी लगाने की कोशिश की.
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बसई मोहम्मदपुर क्षेत्र के नगला गोकुल गांव का निवासी दिलीप अपनी लापता पत्नी पूजा के संदिग्ध शव की शिनाख्त करने के लिये थाने आया था. उसने कपड़ों और गहनों से शव की पहचान अपनी पत्नी के रूप में की थी.
उन्होंने बताया कि पत्नी के शव को देखकर दिलीप बदहवास हो गया और बार-बार अपनी बीवी के पास जाने की बात कहने लगा.
सूत्रों ने बताया कि इसी बीच, दिलीप ने आंख बचाकर थाना परिसर में एक जगह फांसी लगाने की कोशिश की लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसे समय रहते देख लिया और नीचे उतारा और जिला अस्पताल में भर्ती कराया. हालत नाजुक होने के कारण उसे आगरा रेफर किया गया है.
उन्होंने बताया कि पूजा की संदिग्ध हालात में मौत के मामले में दिलीप और उसके परिजन के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है.