टाइम्स नाउ-सी सर्वे : लोस चुनाव में मोदी दिलायेंगे भाजपा को फायदा

– जयललिता, ममता और मायावती को भी होगा फायदा नयी दिल्ली : अगर आज लोकसभा चुनाव हो जायें, तो भाजपा को अपने पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की लहर का फायदा पूरे देश में मिल सकता है. बहुत संभव है कि मोदी अपने ही नेता अटल बिहारी का रिकॉर्ड तोड़ते हुए भाजपा को अधिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2014 5:08 AM

– जयललिता, ममता और मायावती को भी होगा फायदा

नयी दिल्ली : अगर आज लोकसभा चुनाव हो जायें, तो भाजपा को अपने पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की लहर का फायदा पूरे देश में मिल सकता है. बहुत संभव है कि मोदी अपने ही नेता अटल बिहारी का रिकॉर्ड तोड़ते हुए भाजपा को अधिक सीटें दिला दें.

मोदी के नेतृत्व में एनडीए को कुल 227 सीटें हासिल हो सकती हैं. वहीं वाम समेत अन्य दलों के सीटों की संख्या भी 215 के आसपास रहेगी. इस बार सबसे ज्यादा नुकसान में कांग्रेस के नेतृत्व वाला यूपीए रहेगा और वह 158 सीटों के नुकसान के साथ 101 पर सिमट जायेगा. टाइम्स नाउ और सी-वोटर के सर्वे की मानें तो पहली बार केरल में भी भाजपा खाता खोलने जा रही है. अगर आज चुनाव हो जायें तो भाजपा को केरल में कम से कम एक सीट मिलने की उम्मीद है. दिल्ली में भी भाजपा आम आदमी पार्टी के मुकाबले एक सीट ज्यादा जीत सकती है.

इस बार भाजपा कांग्रेस ही नहीं कुछ राज्यों में स्थानीय क्षत्रपों को भी नुकसान पहुंचाने में कामयाब होती दिख रही है. हालांकि तमिलनाडु में जयललिता, पश्चिम बंगाल में ममता और यूपी में मायावती का असर बढ़ेगा. झारखंड में स्थिति में बहुत बदलाव नहीं दिख रहा है. नतीजे पिछली बार की तरह के ही आ सकते हैं. लेकिन बिहार में जदयू को भारी नुकसान होता दिखाई दे रहा है.

Next Article

Exit mobile version