सबसे कम दुष्कर्म के आकड़े में भारत चौथे नंबर पर : मेनका गांधी

नयी दिल्ली : भारत दुनिया में सबसे कम बलात्कार की घटनाओं की सूची में चौथे नंबर पर आता है. कई देश ऐसे हैं जहां बलात्कार की घटनाएं होती है. हमारी तरह न तो उस पर इतना कुछ लिखा जाता है और ना ही अखबारों में उसे जगह दी जाती है. महिला एवं बाल विकास मंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2016 8:09 AM

नयी दिल्ली : भारत दुनिया में सबसे कम बलात्कार की घटनाओं की सूची में चौथे नंबर पर आता है. कई देश ऐसे हैं जहां बलात्कार की घटनाएं होती है. हमारी तरह न तो उस पर इतना कुछ लिखा जाता है और ना ही अखबारों में उसे जगह दी जाती है. महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने उक्त बातें महिला पत्रकारों के लिए आयोजित की गयी एक कार्यशाल में कही.

कार्यशाला में मेनका ने एक घटना का जिक्र किया उन्होंने बताया कि स्वीडन के एक अधिकारी से उन्हें यह डाटा मिला. उन्होंने दिखाया कि दुष्कर्म की घटनाओं में सबसे कम में भारत चौथे नंबर पर है जबकि स्वीडन इसमें पहले नंबर पर है. मैं दो साल पहले स्वीडन में थी उस वक्त निर्भया से दुष्कर्म की चर्चा जोरों पर थी.
किसी ने उस वक्त मुझसे कहा कि कोई भी भारत नहीं जाना चाहता. मेरे पास उस वक्त यही डाटा था मैंने उसे ये दिखाया. मैंने बताया कि कई देश दुष्कर्म में कई देश भारत से आगे हैं. मैंने उन्हें समझाया कि कई देश हैं जो इस पर बात नहीं करते, चर्चा नहीं करते . इन देशों में दुष्कर्म की घटनाएं बड़ी खबर नहीं होती. हम दुष्कर्म को लेकर जीरो टोलरेंस रखते हैं. इस पर गंभीर चर्चा होती है.

Next Article

Exit mobile version