नयी दिल्ली : असम, अरुणाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, त्रिपुरा और पुड्डुचेरी के आठ विधानसभा और चार लोकसभा सीटों पर 19 नवंबर को संपन्न हुए उपचुनाव की गिनती आज सुबह 8 बजे से जारी है. अभी तक आए परिणाम के अनुसार त्रिपुरा में सत्तारुढ माकपा ने विधानसभा की दोनों सीटों पर जीत दर्ज की है. बरजाला (अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित) और खोवई सीट पर कांग्रेस और तृणमूल के उम्मीदवारों को हार का मुंह देखना पडा जबकि पुडुचेरी के मुख्यमंत्री नारायणसामी ने 11501 वोटों से जीत दर्ज कर ली है. यहां कांग्रेस को कुल 18709 वोट मिले जबकि AIADMK के ओम शक्ति को 7557 वोट मिले.
5:20PM :भाजपा ने असम में लखीमपुर लोकसभा सीट और एक विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में जीत दर्ज की
4:20 PM : बीजेपी के दसांग्लू पुल ने अरुणाचल प्रदेश का अंजाव सीट जीता
02: 35 PM :मध्यप्रदेश : भाजपा के ज्ञान सिंह ने शहडोल लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की.
01: 45 PM :तमिलनाडु : AIADMK ने तंजावुर विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की.
01: 40 PM :पश्चिम बंगाल: तामलुक लोकसभा सीट पर टीएमसी उम्मीदवार दिब्येंदु अधिकारी ने जीत दर्ज की है. उन्होंने अपने माकपा प्रतिद्वंद्वी मंदिरा पांडा को 4,97,528 मतों से हरा दिया है.
12: 40 PM :तृणमूल कांग्रेस ने 1,27,117 वोटों के अंतर से मोंटेश्वर विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की : टीवी रिपोर्ट
Trinamool wins #Monteshwar Assembly Seat by a margin 1,27,117 votes #Bypolls
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) November 22, 2016
12: 35 PM :पश्चिम बंगाल उपचुनाव: मोंटेश्वर में 10 चरणों की मतगणना पूरी हो चुकी है जिसके बाद तृणमूल कांग्रेस 129149 वोट के साथ सबसे आगे है जबकि 18084 वोट के साथ दूसरे स्थान पर CPI (M) कायम है, तीसरे स्थान पर भाजपा (13731), चौथे स्थान पर कांग्रेस (2507) है.
12 : 15 PM :तंजावुर विधानसभा सीट को एमआईएडीएमके ने अपने नाम किया है. एमआईएडीएमके उम्मीदवार ने यहां से 27871 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है.
12: 05 PM :कूच बिहार लोकसभा सीट पर छह चरणों की गिनती पूरी, तृणमूल कांग्रेस कुल वोट 1.7 लाख वोट के साथ आगे
12: 02 PM :पश्चिम बंगाल उपचुनाव: कूच बिहार लोकसभा सीट पर तीन चरण की मतगणना पूरी हो चुकी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तक 246417 वोटों की गिनती पूरी हुई है इसमें 155827 वोटों के साथ तृणमूल कांग्रेस पहले स्थान पर कायम है जबकि दूसरे स्थान पर 61406 वोटों के साथ भाजपा है.
11: 54 AM :मध्य प्रदेश उपचुनाव: नेपानगर विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार मंजू दादू ने 40600 वोटों से जीत दर्ज की.
11: 26 AM : मध्य प्रदेश: नेपा नगर विधान सभा सीट पर 15वें राउंड में भाजपा 28 हजार से मतों से आगे चल रही है.
11: 20 AM
उपचुनाव विस पं.बंगाल रुझान
मांटेश्वर: तृणमूल के सैकत पांजा को भाजपा के प्रतिद्वंद्वी बिस्वजीत पोद्दार पर 31,000 मतों की बढत
उपचुनाव लोस पं.बंगाल रुझान
तामलुक: तृणमूल के दिब्येंदु अधिकारी माकपा के प्रतिद्वंद्वी मंदिरा पांडा से करीब 90,000 मतों से आगे
कूचबिहार: तृणमूल के पार्थप्रतिम रॉय भाजपा के प्रतिद्वंद्वी हेमचंद्र बर्मन से 30,000 मतों से आगे
10 : 50 AM : महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव की छह सीटों में से कांग्रेस और भाजपा ने दो-दो सीटों पर जीत दर्ज की है वहीं एनसीपी और शिवसेना ने एक-एक सीट अपने नाम किया है.
10 : 34 AM : तमिलनाडु: AIADMK थिरुपरंकुन्द्रम और अरवकुरीची विधानसभा सीट पर आगे चल रही है.
10 : 25 AM : पश्चिम बंगाल: कूच बिहार लोकसभा सीट पर तृणमूल 34842 वोटों से आगे चल रही है.
10 : 24 AM : मध्यप्रदेश : शहडोल लोकसभा सीट पर भाजपा 10,800 वोटों के साथ आगे चल रही है. नेपानगर विधानसभा सीट पर भी भाजपा 10,000 वोटों के साथ आगे चल रही है.
10: 19 AM : असम की लखीमपुर लोकसभा सीट पर भाजपा 24312 वोटों के साथ आगे चल रही है जबकि कांग्रेस 12484 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर है.
10: 15 AM : पुडुचेरी के मुख्यमंत्री नारायणसामी ने 11501 वोटों से जीत दर्ज कर ली है. कांग्रेस को कुल 18709 वोट मिले जबकि AIADMK के ओम शक्ति को 7557 वोट मिले.
10 : 01 AM : पश्चिम बंगाल: तामलुक लोकसभा सीट पर तृणमूल कांग्रेस 8000 वोटों से आगे चल रही है. वहीं कूच बिहार सीट पर भी तृणमूल 30000 वोटों से आगे चल रही है.
09 : 53 AM : त्रिपुरा: सीपीआइ (एम) ने खोवाई और बरजाला विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की.
CPIM wins both Barjala and Khowai assembly seats in Tripura #Bypolls
— ANI (@ANI) November 22, 2016
09 : 31 AM : खोवाई (त्रिपुरा) सेसीपीआइ (एम)उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.
09: 21 AM : त्रिपुरा: बरजाला विधानसभा सीट पर सीपीआइ (एम) उम्मीदवार 8466 वोटों से आगे चल रहे हैं. यहां से बीजेपी उम्मीदवार 6391 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर हैं.
09 : 10 AM : तमिलनाडु की तंजावुर विधानसभा सीट पर पहले चरण की मतगणना खत्म हो चुकी है. यहां AIADMK उम्मीदवार 5993 मतों के साथ आगे चल रहे हैं जबकि DMK उम्मीदवार को मिले 3974 मत मिले हैं.