हरियाणा में सवा दो करोड़ रुपये जब्त

चंडीगढ़ (हरियाणा) : पुलिस की अपराध जांच विभाग ने मंगलवार को दो कराेड़ 22 लाख 74 हजार रुपये बरामद किये. पूरी रकम 500 और 1000 के पुराने नोट में है. एएनआइ ने खबर दी हे कि सीआडी ने नोटबंदी केे खिलाफ अभियान के तहतयह कार्रवाई हरियाणा के पलवल में की.उल्लेखनीय है कि नरेंद्र मोदी सरकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2016 4:34 PM

चंडीगढ़ (हरियाणा) : पुलिस की अपराध जांच विभाग ने मंगलवार को दो कराेड़ 22 लाख 74 हजार रुपये बरामद किये. पूरी रकम 500 और 1000 के पुराने नोट में है. एएनआइ ने खबर दी हे कि सीआडी ने नोटबंदी केे खिलाफ अभियान के तहतयह कार्रवाई हरियाणा के पलवल में की.उल्लेखनीय है कि नरेंद्र मोदी सरकार के नोटबंदी के एलान के बाद देश के विभिन्न हिस्सों में बड़ी संख्या में नोट जब्त किये जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version