प्रसिद्ध वैज्ञानिक एमजीके मेनन का देहांत

नयी दिल्ली : देश के सुप्रसिद्ध वैज्ञानिक और पूर्व मंत्री एमजीके मेनन का देहांत कल रात हो गया है. वे कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे, वे 88 वर्ष के थे. मेनन वीपी सिंह की सरकार में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रहे थे. भारत को विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में आगे ले जाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2016 10:53 AM

नयी दिल्ली : देश के सुप्रसिद्ध वैज्ञानिक और पूर्व मंत्री एमजीके मेनन का देहांत कल रात हो गया है. वे कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे, वे 88 वर्ष के थे.

मेनन वीपी सिंह की सरकार में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रहे थे. भारत को विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में आगे ले जाने में मेनन की अहम भूमिका रही है. टाटा इंस्टीच्यूट आफ फंडामेंटल रिसर्च में भी उन्होंने अपना अहम योगदान दिया.

उन्हें पद्मभूषण और 1985 में पद्मविभूषण से भी सम्मानित किया गया है.मेनन केरल के रहने वाले थे और वे 1986-1989 तक प्रधानमंत्री के सलाहकार और योजना आयोग के सदस्य रहे थे.

Next Article

Exit mobile version