Loading election data...

कैबिनेट ने 62 नये जवाहर नवोदय विद्यालय खोलने को मंजूरी दी

नयी दिल्ली : सरकार ने 62 जिलों में एक-एक जवाहर नवोदय विद्यालय खोलने को मंजूरी दे दी है. इन जिलों में अब तक कोई भी जवाहर नवोदय विद्यालय नहीं हैं. प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में आज हुई एक बैठक में अर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने 62 जिलों में एक-एक जवाहर नवोदय विद्यालय खोलने को मंजूरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2016 11:04 PM

नयी दिल्ली : सरकार ने 62 जिलों में एक-एक जवाहर नवोदय विद्यालय खोलने को मंजूरी दे दी है. इन जिलों में अब तक कोई भी जवाहर नवोदय विद्यालय नहीं हैं. प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में आज हुई एक बैठक में अर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने 62 जिलों में एक-एक जवाहर नवोदय विद्यालय खोलने को मंजूरी दी. एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, परियोजना की पूरी लागत 2,871 करोड रुपये है.

नये जवाहर नवोदय विद्यालय जिन राज्यों में खुलने हैं, वे हैं – छत्तीसगढ में 11, गुजरात में आठ, दिल्ली में सात, जम्मू-कश्मीर और उत्तर प्रदेश में पांच-पांच. अन्य राज्‍यों में भी केंद्र सरकार द्वारा चलाये जाने वाले ये स्कूल खोले जायेंगे. बयान के अनुसार, 12वीं योजना के तहत इसमें पूरा खर्च 109.53 करोड रुपये आएगा.

बयान में कहा गया है कि ये नवोदय विद्यालय प्रतिभाशाली छात्रों, विशेष रूप से ग्रामीण पृष्ठभूमि वालों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देते हैं. आशा है कि नये विद्यालयों के खुलने से करीब 35 हजार छात्रों को लाभ होगा.

Next Article

Exit mobile version